कॉमेडी से बिजनेस तक का सफर कर रहे कपिल शर्मा उस वक्त खुद को लेकर चर्चा में आ गए जब उनके कनाडा स्थित कैफे KAP’S CAFE पर फायरिंग की खबर सामने आई. इस घटना ने न सिर्फ उनके फैंस को चिंता में डाल दिया, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया है. खास बात ये है कि इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है.
घटना बीती रात की है जब KAP’S CAFE पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की और फरार हो गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, फायरिंग के पीछे आतंकी हरजीत लड्डी का हाथ है, जिसने कपिल शर्मा के एक पुराने बयान को लेकर हमला करने की बात मानी है. फिलहाल मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौजूद है और जांच जारी है. राहत की बात ये रही कि किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई.
जब ये हादसा हुआ, उस वक्त कपिल शर्मा भारत में ही मौजूद थे. प्रोड्यूसर रतन जैन के मुताबिक, कपिल मुंबई में थे और अपनी अगली फिल्म की शूटिंग की तैयारियों में जुटे थे. रेस्तरां पर हमले की खबर सुनते ही उनके फैंस और करीबी लोग काफी परेशान हो गए हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)
इंटरनेशनल ड्रीम पर लगा ब्रेक?
KAP’S CAFE, कपिल शर्मा का पहला इंटरनेशनल बिजनेस प्रोजेक्ट है जिसे हाल ही में कनाडा में लॉन्च किया गया था. कैफे के शानदार इंटीरियर्स और भव्य लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं. इंस्टाग्राम पर बने इस कैफे के ऑफिशियल हैंडल से इसकी झलकियां देखी जा सकती हैं. मगर अब इस हमले के बाद, इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर अनचाहा साया मंडरा गया है. अब आगे कब क्या कैसे होगा ये तो वक्त ही बताएगा.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
