Bollywood Film Dhurandhar Cast Fees: साल 2025 में कई फिल्में चर्चा में रही हैं, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली फिल्म थी 'धुरंधर'. इस फिल्म की घोषणा होते ही फैंस में उत्साह बढ़ गया. फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज हुई और इसे दुनियाभर के सिनेमाघरों में दिखाया गया.
फिल्म की कहानी और एक्शन सीन के साथ ही इसकी स्टारकास्ट ने भी खूब चर्चा बटोरी. फिल्म का बजट लगभग 280 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.
फिल्म में रणवीर सिंह लीड एक्टर हैं और उन्होंने जे एस पी एम के शर्मा का रोल निभाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह को इस फिल्म में काम करने के लिए 30 करोड़ से 50 करोड़ रुपए तक फीस दी गई.
अर्जुन रामपाल ने फिल्म में मेजर इकबाल का किरदार निभाया है. ये उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा रोल माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए की फीस मिली.
फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है. उनके रोल को दर्शकों ने ट्रेलर में पसंद किया. इस फिल्म के लिए उन्हें 2.5 करोड़ रुपए की फीस दी गई.
बॉलीवुड के दिग्गज संजय दत्त फिल्म में एस पी चौधरी असलम का रोल निभा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें भी 2.5 करोड़ रुपए की फीस मिली.
आर माधवन इस फिल्म में अजय सान्याल के रोल में हैं, जिसे नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल से इंस्पायर माना गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें इस फिल्म के लिए करीब 9 करोड़ रुपए की फीस मिली.
लीड एक्ट्रेस के रोल में सारा अर्जुन हैं. वह साउथ फिल्मों के एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए की फीस दी गई.
इस तरह "धुरंधर" की स्टारकास्ट ने बड़े बजट वाली फिल्म में अपने-अपने किरदार निभाए और उनके फीस की जानकारी दर्शकों के लिए काफी रोचक रही.
Copyright © 2025 The Samachaar
