बिग बॉस 19 के घर में इस सीजन लगातार नए ड्रामे सामने आ रहे हैं, लेकिन इस बार सुर्खियों में आईं कंटेस्टेंट तान्या मित्तल. मीडिया राउंड के दौरान उनका एक छोटा-सा पल विवाद का कारण बन गया, जिसने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है.
इस खास एपिसोड में जब घरवालों को मीडिया से रूबरू होना था, तो तान्या मित्तल सबसे ज्यादा उत्साहित दिखाई दीं. उन्होंने कहा कि पहली बार उन्हें मुंबई की मीडिया से मिलने का मौका मिल रहा है और यह उनके लिए एक बड़ा दिन है. बातचीत शुरू होते ही तान्या ने अपनी शैली के अनुसार हर रिपोर्टर को नाम लेकर ‘राम-राम’ कहकर ग्रीट करना शुरू किया. उनका यह अंदाज शुरुआत में तो सभी को अच्छा लगा.
लेकिन जैसे-जैसे सवाल-जवाब आगे बढ़े, तान्या का एक ही पैटर्न बार-बार रिपीट होने लगा—हर जवाब की शुरुआत ‘राम-राम’ से और हर प्रतिक्रिया लगभग समान. चौथी-पांचवीं बार यही क्रम दोहराए जाने पर कुछ रिपोर्टर्स हंस पड़े. यहीं से शुरू हुआ विवाद. तान्या को यह हंसी बिल्कुल रास नहीं आई. उन्होंने तुरंत कहा, “मैं अपने रामजी पर बहुत भरोसा करती हूं. हमारे यहां ग्रीटिंग ऐसे ही होती है. आपसे रिक्वेस्ट है, इस पर मत हंसे, थोड़ा डेकोरम रखिए. मुझे भी अच्छा लगेगा कि मैं नमस्ते की जगह जयश्री राम बोलती हूं.”
What kind of Behaviour by So called media towards BB player
— ROLEX ???????? (@TPD81498900) December 1, 2025
Jis Desh main Bhagwan ko puja jata hai jis country ka PM hindu hai,waha par ye sab Shame on godhi media
JAI SHREE RAM TANYA
proud of u#TanyaMittal #BiggBoss19 #BB19 #TanyaMittal????
pic.twitter.com/eo4w5aE0oC
तान्या की इस प्रतिक्रिया ने माहौल को थोड़ा तनावपूर्ण बना दिया. ऐसा लगा जैसे वह मान बैठी हों कि मीडिया उनकी धार्मिक अभिव्यक्ति का मजाक उड़ा रही है. हालांकि, पत्रकारों ने तुरंत सफाई दी. एक रिपोर्टर ने स्पष्ट कहा, “हम सब भगवान राम की बहुत इज्जत करते हैं. हम आप पर इसलिए हंसे क्योंकि आप बेहद प्रिडिक्टिबल हो गई थीं. कृपया गलत नैरेटिव मत सेट कीजिए.”
इस स्पष्टीकरण के बाद माहौल थोड़ा सामान्य हुआ, लेकिन क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. कुछ लोग तान्या के समर्थन में उतरे और कहा कि किसी की सांस्कृतिक ग्रीटिंग पर मजाक नहीं होना चाहिए. जबकि कई यूज़र्स ने माना कि तान्या ने छोटी सी बात को बिना वजह बड़ा बना दिया.
बिग बॉस में पहले भी कई बार कंटेस्टेंट्स और मीडिया के बीच ऐसे टकराव देखने मिल चुके हैं. लेकिन तान्या का “राम-राम विवाद” शो को नया रंग दे गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड में यह मुद्दा घरवालों के बीच किस तरह उछलता है और क्या तान्या इस पर और सफाई देती हैं या नहीं.
Copyright © 2025 The Samachaar
