सर्दियों में ठंडी हवाओं और कोहरे के कारण बाइक चलाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. अगर आप रोजाना बाइक से जाते हैं, तो कुछ सावधानियां अपनाना बहुत जरूरी है. सही कपड़े, हेलमेट और ड्राइविंग आदतें आपकी हेल्थ और सुरक्षा दोनों के लिए जरूरी हैं.
सर्दियों में खासकर दिल्ली-एनसीआर जैसे शहरों में पॉल्यूशन और कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है. ऐसे में तेज राइडिंग से बचें. धीरे और सतर्क होकर बाइक चलाने से एक्सीडेंट का खतरा कम होता है. बाइक में एंटी फॉग लाइट लगवाना भी मददगार होता है, जिससे धुंध में रास्ता साफ दिखता है.
ठंडी हवाओं में बाइक चलाते समय आंखों पर सीधी हवा लग सकती है. इससे आंखों में लालिमा, ड्राइनेस और चुभन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए अच्छी क्वालिटी का गॉगल्स या हेलमेट वाला ग्लास पहनना चाहिए. पूरा बंद हेलमेट भी ऑप्शन हो सकता है, जिससे ठंडी हवा सीधे चेहरे पर न लगे.
बाइक राइड के दौरान सिर्फ स्वेटर पहनना काफी नहीं होता. तेज हवा से बचने के लिए विंड प्रूफ या पफर जैकेट पहनना चाहिए. ये शरीर को ठंड से बचाता है और राइडिंग को आरामदायक बनाता है.
सर्दियों में बाइक राइड करते समय पूरी ड्रेसिंग का ध्यान रखना जरूरी है:
हेलमेट के अंदर हल्की कैप पहनें ताकि कान ठंड से बचें. पैर में हैवी बूट्स या अच्छे क्वालिटी के स्पोर्ट्स शूज पहनें. हाथों के लिए ठंड से बचाने वाले ग्लव्स जरूर इस्तेमाल करें, जिससे सुन्नपन या ठंड का असर न हो.
सर्दियों में ये छोटी-छोटी सावधानियां आपकी बाइक राइड को सुरक्षित और आरामदायक बना सकती हैं. सही कपड़े और हेलमेट पहनना, धीरे राइड करना और आंखों व हाथों की सुरक्षा करना बेहद जरूरी है.
Copyright © 2025 The Samachaar
