K3PK: कॉमेडी की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके कपिल शर्मा इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में कपिल एक साथ चार हीरोइनों के साथ पर्दे पर रोमांस करते दिखाई देते हैं. लेकिन इस रोमांस के पीछे कई मजेदार और थोड़े मुश्किल पल भी रहे, जिनके बारे में कपिल ने हाल ही में खुलकर बात की.
फिल्म में कपिल के साथ पारुल गुलाटी, आएशा खान, त्रिधा चौधरी और हीरा वरीना नजर आ रही हैं. इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि घर पर पत्नी गिन्नी ने इस बात को कैसे लिया कि वे फिल्म में चार-चार एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक सीन कर रहे हैं, तो कपिल ने हंसते हुए कहा- बर्दाश्त नहीं होता… बहुत जलन होती है. उनके इस जवाब से माहौल हल्का हो गया, लेकिन इसमें छिपा हास्य भी साफ दिखा कि पत्नी की मौजूदगी में रोमांटिक सीन करना आसान नहीं होता.
कपिल ने शूटिंग का एक मजेदार किस्सा भी बताया. उन्होंने कहा कि फिल्म में ज्यादातर सीन कॉमिक थे, लेकिन जिस दिन वरीना के साथ रोमांटिक गाना शूट होना था, उसी दिन गिन्नी सेट पर पहुंच गईं. कपिल के मुताबिक, कैमरे पर रोमांस कर रहा था, पर दिमाग पीछे खड़ी पत्नी पर था. हाथ सच में कांप रहे थे.
कपिल ने कहा कि रोमांटिक सीन करना तभी मुश्किल होता है जब आपकी पत्नी वहीं मौजूद हो. उन्होंने बताया, डायरेक्टर कह रहा है- हीरोइन की आंखों में देखो, उसके बालों में हाथ घुमाओ… और मुझे पता है कि पीछे से गिन्नी देख रही है. बस यही सोचकर नर्वस हो रहा था.
कपिल ने हंसते हुए कहा कि गिन्नी उन्हें अक्सर चुटकी लेते हुए कहती थीं- तुम्हें क्या गर्मी लगनी है, तुम तो सेट पर मजे कर रहे हो. कपिल के अनुसार, वे मजाक में ही सही, लेकिन गिन्नी के तानों से उन्हें पता चलता है कि रोमांटिक सीन उनके लिए जितना अभिनय था, गिन्नी के लिए उतना ही टेस्ट भी.
कपिल शर्मा भले ही कॉमेडी के बादशाह हों, लेकिन उनकी बातें साबित करती हैं कि पर्दे के पीछे उनका निजी जीवन भी उतना ही मजेदार और सादगी भरा है. फिल्म में रोमांस करना उनके लिए आसान था, लेकिन पत्नी की मौजूदगी में वही रोमांस करना सबसे बड़ी चुनौती साबित हुआ.
Copyright © 2025 The Samachaar
