ग्रेटर नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का इंतजार अब थोड़ा और बढ़ गया है. एयरपोर्ट के संचालन के लिए आवश्यक एरोड्रम लाइसेंस का इंतजार किया जा रहा है. इस लाइसेंस के मिलने के बाद ही एयरपोर्ट के उद्घाटन और अन्य प्रक्रियाएं पूरी की जा सकेंगी. फिलहाल एयरपोर्ट पर अंतिम निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे जल्द पूरा किए जाने की उम्मीद है.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ और NIAL के चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य बचा हुआ है और इसे तेजी से पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एरोड्रम लाइसेंस की प्रक्रिया चल रही है और लाइसेंस मिलने के बाद ही उद्घाटन की तैयारी शुरू होगी.
चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट के उद्घाटन की कोई निश्चित तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही तारीख तय की जाएगी। इसका मतलब है कि जनता को एयरपोर्ट के शुरू होने के लिए अभी और इंतजार करना होगा.
हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट का दौरा किया. उन्होंने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि काम समय पर पूरा होना चाहिए. अधिकारियों ने एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सामने पेश की.
जेवर एयरपोर्ट को भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बताया जा रहा है. यह देश का पहला एयरपोर्ट होगा जिसमें छह रनवे होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरपोर्ट का खास कनेक्शन यमुना एक्सप्रेस वे से है, जिससे दिल्ली, आगरा, मथुरा और वृंदावन के लोगों को यात्रा में सुविधा मिलेगी. यह ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है और इसमें आधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है. 5,845 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस एयरपोर्ट में एक साथ 178 विमान खड़े हो सकते हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
