Aaj Ka Rashifal 14 मई 2025 : आज के दिन सितारे क्या कह रहे हैं? किसे मिलेंगे नए मौके और किसे बरतनी होगी थोड़ी सावधानी? जानिए 12 राशियों का हाल-
आज हेल्थ को लेकर लापरवाही ना बरतें. खासतौर पर वाहन चलाते वक्त सतर्क रहें. बाकी दिन ठीक-ठाक रहेगा. प्यार और बच्चों से सहयोग मिलेगा. बिजनेस में स्थिरता बनी रहेगी. कुछ हरा दान करें, फायदेमंद रहेगा.
दिन अच्छा बीतेगा. नौकरीपेशा लोगों को राहत और सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन में सुख बढ़ेगा और प्यार भी मजबूत होगा. हेल्थ, लव और काम-तीनों जगह पॉजिटिविटी रहेगी. कुछ हरा पास रखें.
आज विरोधियों पर भारी पड़ेंगे, लेकिन सेहत थोड़ी नाज़ुक रह सकती है. प्यार और बच्चों से जुड़ी बातें बेहतर होंगी. बिजनेस में फायदे का मौका है. दिनभर "काली जी" का नाम लें.
भावनाओं में बहकर कोई बड़ा फैसला मत लें. हेल्थ सुधर रही है. प्यार और व्यापार दोनों में सहयोग मिलेगा. स्टूडेंट्स के लिए भी दिन अच्छा है. कुछ लाल पास रखें.
थोड़ा तनाव हो सकता है, लेकिन धैर्य रखें. प्रॉपर्टी या गाड़ी लेने का प्लान बन सकता है. हेल्थ, लव और बिजनेस ठीक-ठाक रहेंगे. फालतू की बहसों से बचें. लाल चीज साथ रखें.
आपकी मेहनत रंग लाएगी. जॉब और कारोबार दोनों में तरक्की के योग हैं. घरवालों का साथ मिलेगा. हेल्थ थोड़ी कमजोर रह सकती है, लेकिन बाकी सब अच्छा चलेगा. कुछ हरा पास रखें.
पैसों के मामलों में संभलकर रहें, नुकसान हो सकता है. सट्टेबाजी से दूर रहें. हेल्थ और प्यार में सुधार है. काम भी ठीक चलेगा. हरी चीज अपने पास रखें.
किस्मत आज आपका साथ दे रही है. काम में तरक्की होगी और जरूरी चीजें समय पर मिलेंगी. हेल्थ, प्यार और बिजनेस में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी. कुछ लाल पास रखें.
मन थोड़ा परेशान रह सकता है. सिरदर्द या आंखों की तकलीफ हो सकती है. ध्यान रखें. लव और बिजनेस सामान्य रहेंगे. लाल चीज पास रखें, अच्छा रहेगा.
नई कमाई के रास्ते खुलेंगे और पुराने निवेश से फायदा मिलेगा. सफर के भी योग हैं. हेल्थ, लव और काम-तीनों में दिन अनुकूल है. काली जी को प्रणाम करें.
सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. बिजनेस में फायदा होगा और परिवार का साथ भी मिलेगा. सेहत में सुधार और लव-लाइफ में सफलता मिलेगी. कुछ हरा पास रखें.
किस्मत साथ दे रही है. यात्रा के योग बन रहे हैं धार्मिक कामों में मन लगेगा. हेल्थ, प्यार और बिजनेस- तीनों में अच्छा समय है. कुछ लाल पास रखें.