‘कर्मा ऑन व्हील्स’! स्कॉर्पियो सवार ने स्कूली बच्चे को भिगोया, Seconds में खुद जा पलटा, देखें

एक वायरल वीडियो में एक स्कॉर्पियो सवार ने जानबूझकर सड़क किनारे साइकिल से जा रहे स्कूली बच्चे पर पानी उछाल दिया. लेकिन कुछ ही सेकंड बाद तेज रफ्तार के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह झाड़ियों में जाकर पलट गई.

feature

कहते हैं न कि किसी के साथ बुरा करने से पहले सौ बार सोच लेना चाहिए, क्योंकि कर्मा चुपचाप नहीं बैठता. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसका परफेक्ट उदाहरण बन गया है. इस वीडियो में एक स्कॉर्पियो ड्राइवर की अजीब हरकत को कुछ ही सेकंड में ऊपर वाले ने ऐसा सबक सिखाया कि इंटरनेट पर लोग इसे ‘कर्मा ऑन व्हील्स’ कहकर शेयर कर रहे हैं.

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और एक स्कूली बच्चा

वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि एक स्कॉर्पियो सड़क से बेहद तेज रफ्तार में गुजर रही है. वहीं किनारे पर एक स्कूली बच्चा अपनी साइकिल पर शांत भाव से चल रहा होता है. बारिश की वजह से सड़क पर पानी भरा हुआ था, लेकिन स्कॉर्पियो चालक ने बच्चे की मौजूदगी की परवाह किए बिना, जानबूझकर गाड़ी पानी से गुजारी, जिससे पूरा पानी बच्चे पर उड़ गया.

कुछ मीटर बाद ही झाड़ियों में पलटी गाड़ी

जहां एक तरफ स्कूली बच्चा गंदे पानी में पूरी तरह भीग गया, वहीं गाड़ी का बैलेंस आगे जाकर बिगड़ जाता है और वह सड़क किनारे झाड़ियों में पलट जाती है. कार पहले स्किड होती है और फिर पूरी तरह पलट जाती है. यह पूरा हादसा कैमरे में कैद हो जाता है और अब यह वीडियो इंटरनेट पर लाखों लोगों तक पहुंच चुका है.

यूजर्स ने कहा – "यही होता है कर्मा!"

वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh अकाउंट से शेयर किया गया है. लोग इस क्लिप पर मजेदार और सोचने पर मजबूर कर देने वाले कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने लिखा, "साइकिल वाले को जो सुकून मिला होगा, वो बस वही समझ सकता है." वहीं किसी ने तंज कसते हुए कहा, "यहीं कर लो और यहीं भुगत लो."

रफ्तार से नहीं, सोच से पहचान बनती है

इस वायरल वीडियो से यह साफ हो गया है कि सड़क पर रफ्तार, रौब और रवैये से ज्यादा जरूरी होता है इंसानियत. लोगों से कैसा व्यवहार किया जाए, यह हर इंसान की असली पहचान बताता है. वरना ऊपर वाला हिसाब करने में देर नहीं लगाता.