सोना हर किसी को लुभाता है, लेकिन इंदौर के एक कारोबारी की सोने के प्रति दीवानगी ऐसी है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती. ये कोई आम सोने के गहनों का शौकीन व्यक्ति नहीं, बल्कि वो इंसान हैं, जिनके घर का फर्नीचर, वॉश बेसिन, यहां तक कि बिजली के सॉकेट तक 24 कैरेट सोने से बने हैं.
इस बेशकीमती और भव्य बंगले की झलक इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर प्रियम सारस्वत ने दिखाई है, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वीडियो में जब प्रियम घर के अंदर दाखिल होते हैं, तो सबसे पहले उनकी नजर कारोबारी के विंटेज कार कलेक्शन पर जाती है, जिसमें 1936 की मर्सिडीज जैसी क्लासिक कार भी शामिल है. इसके बाद जब वे बंगले के अंदर प्रवेश करते हैं, तो हर कोने में सोने की चमक देखते ही रह जाते हैं. कारोबारी गर्व से कहते हैं, “यह असली 24 कैरेट सोना है.” घर के सॉकेट, सजावट का सामान, नल, हैंडल हर चीज पर सोने की परत चढ़ी है.
View this post on Instagram
A post shared by Priyam Saraswat (@priyamsaraswat)
आध्यात्मिकता और परंपरा से भी जुड़ा है यह परिवार
इतना ही नहीं, इस आलीशान बंगले के पास एक गौशाला भी है, जहां गायों की देखभाल होती है. परिवार के हर सदस्य की दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन और पूजा से होती है, जो उनकी आस्था और आध्यात्मिकता को दर्शाता है.
गरीबी से अमीरी तक का प्रेरणादायक सफर
जब प्रियम ने घर के मालिक से उनके सफर के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि कभी उनका परिवार 25 लोगों के साथ सिर्फ एक पेट्रोल पंप से जिंदगी चला रहा था. आगे की चुनौतियों को भांपते हुए उन्होंने सरकारी ठेकेदारी का रास्ता चुना और अब वे सड़क, पुल और इमारतें बनवाते हैं. साथ ही, वे एक 300 कमरों वाला होटल भी बना रहे हैं.
इंटरनेट पर मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
इस वीडियो पर हजारों कमेंट्स आ रहे हैं. किसी ने इसे फिल्मी सपने जैसा कहा, तो किसी ने उनकी सफलता को प्रेरणास्त्रोत बताया. कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा, “हमारे सपने भी इतने चमकीले नहीं हैं.”
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
