सोना हर किसी को लुभाता है, लेकिन इंदौर के एक कारोबारी की सोने के प्रति दीवानगी ऐसी है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती. ये कोई आम सोने के गहनों का शौकीन व्यक्ति नहीं, बल्कि वो इंसान हैं, जिनके घर का फर्नीचर, वॉश बेसिन, यहां तक कि बिजली के सॉकेट तक 24 कैरेट सोने से बने हैं.
इस बेशकीमती और भव्य बंगले की झलक इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर प्रियम सारस्वत ने दिखाई है, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वीडियो में जब प्रियम घर के अंदर दाखिल होते हैं, तो सबसे पहले उनकी नजर कारोबारी के विंटेज कार कलेक्शन पर जाती है, जिसमें 1936 की मर्सिडीज जैसी क्लासिक कार भी शामिल है. इसके बाद जब वे बंगले के अंदर प्रवेश करते हैं, तो हर कोने में सोने की चमक देखते ही रह जाते हैं. कारोबारी गर्व से कहते हैं, “यह असली 24 कैरेट सोना है.” घर के सॉकेट, सजावट का सामान, नल, हैंडल हर चीज पर सोने की परत चढ़ी है.