सैमसंग लगातार भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा है, और अब कंपनी का अगला बड़ा दांव Samsung Galaxy F36 5G हो सकता है भले ही कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके लॉन्च की तैयारियां जोरों पर हैं. हाल ही में इस फोन को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है, जहां इसका मॉडल नंबर SM-E366B/DS सामने आया. इससे पहले, इसका सपोर्ट पेज भी ऑफिशियली लाइव हो चुका है और BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) लिस्टिंग में भी इसका नाम दर्ज हो चुका है.
पिछले साल Samsung ने Galaxy F35 को लॉन्च नहीं किया था, जिससे माना जा रहा है कि Galaxy F36 नंबरिंग में बदलाव कंपनी की रीब्रांडिंग स्ट्रैटजी का हिस्सा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy F36 5G असल में अपकमिंग Galaxy M36 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर, 6GB रैम और Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है.
Samsung ने 2023 में Galaxy F34 5G को शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया था. यह फोन 6.46 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया था.
फोन में Exynos 1280 चिपसेट, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद थी. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा था. फ्रंट कैमरा 13MP का था.
फोन की 6000mAh की बड़ी बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट इसे पावर यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं. साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर इसकी सुरक्षा को और मजबूत बनाता है.
अब जब Galaxy F36 5G की झलक विभिन्न सर्टिफिकेशन साइट्स पर दिख रही है, तो यह तय है कि लॉन्च दूर नहीं है. अगर यह F34 और M36 के अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आता है, तो यह मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में धूम मचा सकता है. Samsung के फैंस इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
