बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सिर्फ बड़े पर्दे के सितारे नहीं थे, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों के दिलों में बसे हुए थे. उनकी ऑनलाइन मौजूदगी उतनी ही सादगी और अपनापन लिए हुए थी, जितना उनके वास्तविक जीवन का व्यक्तित्व. उम्र बढ़ने और स्क्रीन से दूर होने के बावजूद उन्होंने डिजिटल दुनिया में अपने फैंस से मजबूत रिश्ता बनाए रखा.
Instagram पर धर्मेंद्र का अकाउंट @aapkadharam लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय था. फॉलोअर्स: 2.8 मिलियन (28 लाख+) पोस्ट्स: 756 से अधिक
यहां वे अपनी पुरानी फिल्मों की झलक, कविताएं, पारिवारिक तस्वीरें और छोटे-छोटे दिल छू लेने वाले संदेश साझा करते थे. उनके कैप्शन में उनकी सरलता और जीवन के अनुभव झलकते थे. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद भी उन्होंने फैंस के लिए वीडियो पोस्ट किया था, जो उनकी सकारात्मक सोच का उदाहरण था.
Facebook पर भी धर्मेंद्र की लोकप्रियता कम नहीं थी.
फॉलोअर्स: 1.2 मिलियन (12 लाख). यहां वे अपने प्रशंसकों के साथ बेहद आत्मीयता से बातचीत करते थे. प्रेरक संदेश, फिल्मों से जुड़ी यादें और जीवन की सीख साझा करना उनकी पोस्ट्स की विशेषता थी. उनकी सहज भाषा और सच्चाई लोगों को उनसे जोड़ती थी.
X (पहले ट्विटर) पर धर्मेंद्र के करीब 769.7 हजार फॉलोअर्स थे. यह मंच उनके विचारों, पुरानी यादों और देशभक्ति की भावनाओं का स्थान था. वह अक्सर अपने दिल की बात सीधे शब्दों में लिखते थे. उनकी सरलता और नम्रता ने उन्हें यहां भी काफी खास बना दिया था.
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया को कभी सिर्फ प्रचार का साधन नहीं माना. उनके पोस्ट्स में जीवन की गहराई, अनुभव और उम्र की सादगी बसी होती थी.
वे नई पीढ़ी से जुड़ने में भी पीछे नहीं रहे उनकी कविताएं, भावनाएं और छोटी-छोटी बातें लोगों को प्रेरित करती थीं उन्होंने अपने फैंस को हमेशा परिवार की तरह माना यादों के रूप में हमेशा जीवित रहेगी डिजिटल विरासत
आज भले ही धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी सोशल मीडिया मौजूदगी हमेशा जिंदा रहेगी. उनके वीडियो, तस्वीरें, कविताएं और शब्द सब मिलकर एक ऐसी विरासत बनाते हैं जो लोगों के दिलों में उन्हें हमेशा जीवित रखेगी.
Copyright © 2025 The Samachaar
