iPhone 17 की लॉन्चिंग से पहले Apple भारत में अपने तीसरे रिटेल स्टोर की तैयारी कर रहा है. यह स्टोर बेंगलुरु के बायतरायनपुरा स्थित Phoenix Mall of Asia में खोला जाएगा. X अकाउंट @Bangalorereal1 की जानकारी के मुताबिक, यह स्टोर Apple के भारत में तेजी से बढ़ते नेटवर्क का हिस्सा होगा. वर्तमान में भारत में Apple के दो प्रमुख स्टोर—मुंबई और दिल्ली में मौजूद हैं.
Apple ने इस स्टोर के लिए 8,000 वर्ग फुट का स्पेस किराए पर लिया है. Propstack की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी सालाना 2.09 करोड़ रुपये का किराया देगी, यानी हर महीने करीब 17.4 लाख रुपये. इसके अलावा, पहले तीन वर्षों तक Apple स्टोर की कमाई का 2% हिस्सा प्रॉपर्टी मालिक को देगा, जो चौथे साल से बढ़कर 2.5% हो जाएगा.
Confirmation: The store to be a massive 8000.sq.ft with a annual rent of ₹2Cr. https://t.co/u49K62Buus
— Bangalore real estate (@Bangalorereal1) May 29, 2025
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में Apple ने भारत में शानदार प्रदर्शन किया है. iPhone अब देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन चुका है. Apple अब अमेरिका, चीन और जापान के बाद भारत में चौथा सबसे बड़ा बाजार बन गया है.
2024 में Apple ने 12 मिलियन iPhones की शिपमेंट की, जो पिछले साल से 35% अधिक है. iPhone 13 और iPhone 15 की लोकप्रियता इसके पीछे एक बड़ा कारण रही है.
विशेषज्ञों का मानना है कि Apple की यह ग्रोथ रुकने वाली नहीं है. 2025 में भारत में iPhone की शिपमेंट 13 से 14 मिलियन यूनिट तक पहुंच सकती है. प्रीमियम सेगमेंट में Apple की पकड़ और मजबूत होगी, और यह स्मार्टफोन ब्रांड्स की टॉप-5 सूची में बना रहेगा.
Apple का बेंगलुरु में नया स्टोर खुलना इस बात का संकेत है कि कंपनी भारत को अब सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि एक रणनीतिक हब के तौर पर देख रही है. iPhone की लगातार बढ़ती लोकप्रियता और भारत में Apple की मजबूती इस बात का प्रमाण है कि भविष्य में भारत Apple के लिए एक ग्लोबल गेमचेंजर बन सकता है.
Copyright © 2025 The Samachaar
