फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ इन दिनों दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. यह जेम्स कैमरून की सुपरहिट अवतार फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग है, जिससे फैंस को काफी उम्मीदें थीं. पहले दो पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था, ऐसे में तीसरे पार्ट को लेकर उत्साह स्वाभाविक है. फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन से इसने सिनेमाघरों में हलचल मचा दी.
अवतार फ्रेंचाइजी को लेकर एक दिलचस्प किस्सा पहले भी सामने आ चुका है. बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने दावा किया था कि उन्हें ‘अवतार’ फिल्म का ऑफर मिला था और फिल्म का नाम भी उन्होंने सुझाया था. हालांकि, नीले रंग से पूरे शरीर को पेंट करने की शर्त के कारण उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया था. उस वक्त यह बयान काफी चर्चा में रहा और सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ.
इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ से जुड़े कुछ वायरल सीन्स ने नई बहस छेड़ दी. इन तस्वीरों में गोविंदा ब्लू कुर्ता, पिंक जैकेट और ऑरेंज दुपट्टे में नजर आ रहे हैं. इसके बाद यह अफवाह तेजी से फैल गई कि अवतार 3 में गोविंदा का कैमियो है. हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है. ये तस्वीरें असल में AI द्वारा बनाई गई फेक इमेजेस हैं. फिल्म से गोविंदा का कोई लेना-देना नहीं है और न ही वह इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं. इस खुलासे के बाद फैंस को थोड़ी निराशा जरूर हुई, लेकिन चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही.
जेम्स कैमरून की इस मेगा बजट फिल्म ने ओपनिंग डे पर 136.9 मिलियन डॉलर की वर्ल्डवाइड कमाई की.
हालांकि, फिल्म ने पहले दिन 100 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया, लेकिन उम्मीदों के मुकाबले इसकी शुरुआत थोड़ी कमजोर मानी जा रही है.
‘अवतार: फायर एंड ऐश’ साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने में नाकाम रही. इस मामले में वह ‘ज़ूटोपिया 2’ से पीछे रह गई, जिसने ओपनिंग डे पर करीब 150 मिलियन डॉलर की रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. यही वजह है कि ट्रेड एनालिस्ट अवतार 3 की परफॉर्मेंस को लेकर मिली-जुली राय दे रहे हैं.
फिल्म का निर्देशन एक बार फिर जेम्स कैमरून ने किया है. लीड रोल में सैम वर्थिंगटन और जोई सलदाना नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अपने किरदारों में फिर से जान डाल दी है. दमदार विजुअल्स, भव्य दुनिया और इमोशनल कहानी फिल्म की बड़ी ताकत मानी जा रही है.
कुल मिलाकर, ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने शानदार शुरुआत जरूर की है, लेकिन पिछली फिल्मों जैसी ऐतिहासिक ओपनिंग से थोड़ा पीछे रह गई. गोविंदा के कैमियो की अफवाहें भले ही फेक निकली हों, लेकिन फिल्म का क्रेज अभी भी बरकरार है. आने वाले दिनों में इसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े तय करेंगे कि क्या यह फिल्म भी अवतार फ्रेंचाइजी के पुराने रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं.
Copyright © 2025 The Samachaar
