तेजस्वी यादव का आरोप: मतदाता सूची से मेरा नाम गायब, चुनाव आयोग ने किया खंडन

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनका नाम बिहार की नई मतदाता सूची से गायब है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लाइव डेमो देते हुए दिखाया कि उनका EPIC नंबर सर्च करने पर कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।

feature

राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि उनका नाम बिहार की नई मतदाता सूची से गायब है। यह आरोप उन्होंने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाया। तेजस्वी ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग की ओर से जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है, और उन्होंने इसे एक गंभीर चूक बताया।

तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपना मोबाइल फोन एक स्क्रीन से जोड़ा और अपना EPIC नंबर डालकर दिखाया, जिस पर "कोई रिकॉर्ड नहीं मिला" ऐसा संदेश आया। इस पर उन्होंने कहा, “अगर मेरा नाम ही वोटर लिस्ट में नहीं है, तो मैं चुनाव नहीं लड़ सकता, शायद मुझे भारतीय नागरिक ही न माना जाए।”

उन्होंने यह भी बताया कि जब मतदाता सर्वेक्षण के लिए एक अधिकारी उनके घर आया था, तब उसने उन्हें कोई पावती (रसीद) नहीं दी। तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने फॉर्म भरकर, उस पर हस्ताक्षर कर दिए थे और उसकी फोटो भी खिंचवाई थी, लेकिन फिर भी नाम नहीं जोड़ा गया।

तेजस्वी यादव ने यह भी सवाल उठाया कि जब वह जैसे नेता को नाम ढूंढने में परेशानी हो रही है, तो आम लोगों को कितनी दिक्कत होगी? उन्होंने दावा किया कि कुछ सरकारी अधिकारियों के नाम भी लिस्ट से गायब हैं।

हालांकि, चुनाव आयोग ने तेजस्वी के दावे को खारिज कर दिया और मतदाता सूची की एक प्रति जारी की, जिसमें साफ तौर पर तेजस्वी यादव का नाम, फोटो और विवरण क्रम संख्या 416 पर मौजूद है।

इस मुद्दे पर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को नाम ढूंढने तक की समझ नहीं है। उन्होंने तेजस्वी पर झूठे आरोप लगाने और राजनीतिक नौटंकी करने का आरोप लगाया।

तेजस्वी यादव ने इससे पहले यह भी कहा था कि अगर मतदाता सूची में गड़बड़ियाँ ठीक नहीं हुईं तो वे आगामी चुनावों का बहिष्कार कर सकते हैं। उनका आरोप है कि चुनाव आयोग सत्तारूढ़ एनडीए की मदद कर रहा है।

इस पूरे विवाद ने बिहार की राजनीति को गर्म कर दिया है, जहां एक ओर तेजस्वी इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बता रहे हैं, वहीं बीजेपी इसे विपक्ष की सस्ती राजनीति कह रही है।

संबंधित ख़बरें