पंजाब में स्वतंत्रता दिवस 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. साल 2025 का 15 अगस्त शुक्रवार के दिन पड़ रहा है. इस अवसर को भव्य और गरिमामय बनाने के लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों में तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भगवंत मान फरीदकोट जिले में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्य समारोह की अगुवाई करेंगे.
पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई अधिकृत सूची के अनुसार, राज्यभर के 18 जिलों में विभिन्न कैबिनेट मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे. सभी डिवीजनल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट को इन आयोजनों के सफल संचालन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार, फिरोजपुर में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार संधावा तिरंगा फहराएंगे, जबकि फाजिल्का में डिप्टी स्पीकर जय किशन रोड़ी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. रूपनगर में वित्त मंत्री हरपाल चीमा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.
वहीं, महिंदर भगत को होशियारपुर जिले की कमान दी गई है, जहां वे तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे. कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध जालंधर जिले में ध्वजारोहण करेंगे. सभी मंत्री अपने-अपने जिलों में मुख्य समारोह में भाग लेंगे और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
राज्य सरकार ने सभी संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ध्वजारोहण कार्यक्रम सुचारु रूप से आयोजित हों. प्रत्येक जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, 'स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की आत्मा से जुड़ा हुआ पर्व है। हर जिले में तिरंगा फहराने की प्रक्रिया को सम्मान और गरिमा के साथ आयोजित किया जाएगा. सरकार का उद्देश्य हर जिले में जनसहभागिता के साथ एक प्रेरणादायक और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत आयोजन सुनिश्चित करना है.
Copyright © 2025 The Samachaar
