पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ाने की जरूरत पर ज़ोर दिया।
राज्यपाल ने कहा कि यह हवाई अड्डा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के लिए बहुत जरूरी है। यहां से हवाई संपर्क बेहतर होने से इन क्षेत्रों के लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी, क्योंकि यह पूरा इलाका इस एयरपोर्ट पर निर्भर है।
कटारिया ने मंत्री से खासतौर पर यह आग्रह किया कि चंडीगढ़ से सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जाएं। इससे न सिर्फ पर्यटन बढ़ेगा, बल्कि व्यापार करने वाले लोगों को भी यात्रा में आसानी होगी और इससे पूरे क्षेत्र की आर्थिक तरक्की को भी मदद मिलेगी।
इस पर केंद्रीय मंत्री नायडू ने भरोसा दिलाया कि उनका मंत्रालय इस पर गंभीरता से विचार करेगा। उन्होंने कहा कि वे सभी जरूरी पक्षों के साथ मिलकर एयरपोर्ट की हवाई कनेक्टिविटी और यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए काम करेंगे।
Copyright © 2025 The Samachaar
