पटियाला के अलीपुर अराईयां इलाके में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को बीमारी के तीन नए मामले सामने आए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 145 के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अधिकांश मरीज ठीक हो चुके हैं, मगर लगातार नए मामलों का आना चिंता का विषय बना हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें लगातार फील्ड में एक्टिव हैं और प्रभावित क्षेत्रों में पानी और सीवरेज लाइनों की बारीकी से जांच की जा रही है। इसके साथ ही अवैध जल और सीवरेज कनेक्शनों पर सख्त कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
डायरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभाग ने दावा किया है कि अब तक अधिकतर मरीजों को उपचार मिल चुका है. लेकिन नए मामलों का सामने आना इस बात का संकेत है कि क्षेत्र में जल आपूर्ति और सीवरेज व्यवस्था अभी भी पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो पाई है.
नगर निगम ने सतर्कता बरतते हुए अपनी टीमों को रात में भी प्रभावित क्षेत्रों में तैनात कर दिया है। टीमें मेनहोल की जांच कर रही हैं और जहां कहीं अवैध जल व सीवरेज कनेक्शन पाए जा रहे हैं, उन्हें तुरंत काटा जा रहा है.
नगर निगम कमिश्नर परमवीर सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन घरों के पास नियमित कनेक्शन नहीं हैं, उनके कनेक्शन तुरंत बंद किए जाएं। जानकारी के अनुसार, अलीपुर अराईयां में करीब 1000 घर हैं, जिनमें से केवल 45 के पास ही रजिस्टर्ड कनेक्शन हैं. निगम की टीमों ने अब तक 400 अवैध कनेक्शनों की सूची तैयार कर ली है.
निगम अधिकारियों के अनुसार, इलाके में सीवरेज ब्लॉकेज की एक बड़ी वजह पिछले दिनों कर्मचारियों की हड़ताल भी रही, जिससे सफाई और निरीक्षण कार्य बाधित रहा.
Copyright © 2025 The Samachaar
