लुधियाना में आयोजित “धन्यवाद सभा” के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना-पश्चिम और गुजरात उपचुनाव को 2027 के आम चुनाव का सेमीफाइनल करार दिया केजरीवाल ने दावा किया कि इन उपचुनावों में जनता के जबरदस्त समर्थन से यह साफ हो गया है कि 2027 में पंजाब और गुजरात में AAP की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
सभा में केजरीवाल और मान ने कांग्रेस, शिअद और बीजेपी पर तीखे हमले किए और जनता के साथ उनके कथित अन्याय और धर्म के नाम पर भड़काने की राजनीति को आड़े हाथों लिया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'गुजरात, जिसे बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है, वहां AAP के उम्मीदवार ने 17,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की। इससे बौखलाकर बीजेपी ने हमारे विधायक को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके राज्यसभा जाने की अफवाह विपक्ष ने जानबूझकर फैलाई ताकि जनता को भ्रमित किया जा सके. “चुनाव परिणाम के तुरंत बाद मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कहा था कि मैं राज्यसभा नहीं जा रहा.'
केजरीवाल ने कहा कि जब 2017 में पंजाब में सर्वे हुआ था तब राज्य शिक्षा में देशभर में 29वें स्थान पर था. “अब पंजाब शिक्षा के मामले में पहले स्थान पर पहुंच चुका है, ये शिक्षकों और छात्रों की मेहनत का परिणाम है. केजरीवाल ने पूछा कि राज्य सरकार जब बेअदबी के खिलाफ सख्त कानून लाने जा रही है, तो क्या कांग्रेस उसका समर्थन करेगी?
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस और अकाली दल अब अपनी सियासी जमीन खो चुके हैं। “ये पार्टियां अब 11 या 21 सदस्यीय कमेटी भी नहीं बना पा रहीं. ये वही लोग हैं जिन्होंने राज्य को लूटा और धर्म के नाम पर लोगों को भड़काया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य पंजाब को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है. एक राष्ट्रीय सर्वे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'देशभर से 28,000 छात्रों ने भाग लिया और पंजाब को समग्र रूप से नंबर एक राज्य घोषित किया गया.
मान ने अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया पर हमला करते हुए कहा, “जो लोग पंजाब के युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने के दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है। न्याय में भले ही देरी हो, लेकिन मिलेगा जरूर. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि 10 और 11 जुलाई को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा जिसमें विपक्ष की "झूठ की राजनीति" को बेनकाब किया जाएगा.
Copyright © 2025 The Samachaar
