सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नाम हर तरफ गूंज रहा है – 'बेबीडॉल आर्ची', असम की बताई जा रही इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का असली नाम है अर्चिता फुकन और इनका 'Dame Un Grrr' रील तो इंटरनेट पर जैसे आग लगा चुका है. बोल्ड अदाएं, साड़ी में तब्दीली और कातिलाना एक्सप्रेशंस के साथ उन्होंने सिर्फ वीडियो नहीं डाला, बल्कि एक ऐसा तूफान खड़ा कर दिया कि लोग पूछने लगे, 'क्या ये इंसान है भी या AI का चमत्कार?'
सबसे बड़ी हलचल तब मची जब अर्चिता ने अमेरिकी एडल्ट स्टार केंड्रा लस्ट के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाल दी. बस फिर क्या था, इंटरनेट फट पड़ा। लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अर्चिता शायद अब अमेरिकन पोर्न इंडस्ट्री में एंट्री कर चुकी हैं.
उनका 'Dame Un Grrr' रील, जिसमें वो साड़ी में ग्लैमरस ट्रांजिशन करती दिखती हैं, 1 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ बटोर चुका है. साथ ही ‘Archita Phukan video viral original’ जैसे कीवर्ड Google Trends में टॉप पर छा गए हैं.
Archita fukon is a viral lady nowadays !
— kruti (@sarcasm1974) July 5, 2025
her latest video has broken the internet ????
" Dame Un Grrr ” has become a viral Spanish anthem created by Kate Linn, a Romanian artist .
It is said Archita is from India ! #라이즈#paobc #Oasis #SweetGuluvaAtDurbanJuly pic.twitter.com/gsjGBs9IjX
इन अफवाहों पर अर्चिता ने सीधे कुछ नहीं कहा, बस एक कूटनीतिक पोस्ट लिखा कि Lately, I’ve seen my name making rounds - headlines, whispers and speculation… I haven’t confirmed anything. And I’m not here to deny it either… Silence often speaks louder than clarification. यानि खुलकर न हां कहा, न ना – बस सस्पेंस को और हवा दे दी.रेडिट से लेकर इंस्टाग्राम तक कई यूज़र्स का दावा है कि बेबीडॉल आर्ची कोई असली इंसान नहीं बल्कि AI से बना कैरेक्टर है.

वहीं अर्चिता फूकन को लेकर सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि ये अब असम की सुंदरी अब पोर्न इडस्टी में कदम रख चुकी लेकिन द समाचार इसकी पुष्टि नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर दावे पर आधारित है.
Copyright © 2025 The Samachaar
