Monsoon in Punjab 2025: पंजाब की तपती ज़मीन पर बादलों की दस्तक ने लोगों के चेहरे पर थोड़ी राहत ला दी है. जून की झुलसाती दोपहरें, गर्म हवाओं की थपेड़ें और पंखों के सामने कतार लगाते लोग… अब मौसम ने करवट लेने की ठान ली है. मौसम विभाग ने आज के दिन के लिए 12 जिलों में बारिश और 6 जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है। यानी जो अब तक गर्मी से बेहाल थे, वो छाता खोलने को तैयार रहें और आने वाले कुछ ही घंटों में मौसम में बदलाव हो सकता है.
रूपनगर, मोहाली, पटियाला, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, लुधियाना, बरनाला, संगरूर, मानसा और बठिंडा जैसे जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ आंधी भी पठानकोट, नवांशहर, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर और पटियाला जैसे इलाकों को हिला सकती है.
येलो अलर्ट जारी कर विभाग ने चेताया है कि 2-3 दिन तक मौसम का मिज़ाज बिगड़ा रहेगा. खासकर मंगलवार और शुक्रवार की रात को जोरदार बारिश हो सकती है, जिसमें बिजली गिरने और पेड़ गिरने जैसे हादसों का भी डर रहेगा. लोगों को advised किया गया है कि खुले इलाकों से बचें और छत पर खड़े होकर बारिश का आनंद लेने की जल्दबाज़ी न करें.
पिछले 24 घंटों में तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है. जहां बठिंडा का तापमान 46 से गिरकर 41.6 डिग्री पर पहुंचा, वहीं अमृतसर 39.5, पटियाला 34.1, फिरोजपुर 39 और जालंधर 38.4 डिग्री सेल्सियस पर ठहर गया.लेकिन ये गिरावट सिर्फ शुरुआत है. बुधवार के बाद बारिश की स्पीड बढ़ेगी, यानी गर्मी की कमर टूटेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बादल वाकई गर्मी को हराने में कामयाब होते हैं या ये सिर्फ ट्रेलर है और असली गर्मी अभी बाकी है.
Copyright © 2025 The Samachaar
