पंजाब और हरियाणा की राजधानी चढ़ीगढ़ के जिले में अग्निवीर वायु इंटेक 1/2026 के तहत भर्ती रैली का आयोजन 24 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक किया जाएगा. यह भर्ती रैली सरकारी आर्ट्स और स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित की जाएगी, जिसकी तैयारियां प्रशासन ने तेज कर दी हैं। डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भाग लेने वाले युवाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
यह भर्ती अभियान 1 एयरमैन चयन केंद्र अंबाला की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान कॉलेज का स्टेडियम और इंडोर सुविधाएं 20 अगस्त से 8 सितंबर तक भर्ती रैली के उपयोग के लिए आरक्षित रहेंगी. प्रशासन का उद्देश्य है कि यह रैली सुचारु रूप से संचालित हो और युवाओं को बेहतर माहौल और जरूरी सुविधाएं मिलें.
इस भर्ती रैली की निगरानी के लिए एसडीएम आदमपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उनके नेतृत्व में प्रशासनिक समन्वय और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा, 'हमारा उद्देश्य है कि रैली में शामिल होने वाले युवाओं को न केवल बेहतर सुविधा मिले, बल्कि सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हों.
प्रशासन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इसमें स्वास्थ्य, बिजली, जल आपूर्ति, पुलिस और ट्रैफिक जैसे विभाग शामिल हैं. सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वे आपसी तालमेल के साथ काम करें ताकि कोई भी व्यवस्था अधूरी न रह जाए.
डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि, 'रैली में भाग लेने वाले युवाओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है. इसके लिए हर विभाग को पूरी सजगता से काम करना होगा ताकि किसी भी प्रतिभागी को कोई परेशानी न हो. 1 एयरमैन चयन केंद्र अंबाला की टीम पहले ही आयोजन स्थल का निरीक्षण कर चुकी है और कॉलेज प्रशासन को जरूरी तैयारियों के निर्देश दिए हैं. उम्मीद है कि इस बार की भर्ती रैली पहले से भी अधिक सुव्यवस्थित और पारदर्शी होगी.
Copyright © 2025 The Samachaar
