पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है. रविवार को धुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए मान ने भाजपा नेताओं पर विकास परियोजनाओं में जानबूझकर अड़ंगे डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह "सस्ती राजनीति" अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पंजाब की समझदार जनता ऐसे नेताओं को करारा जवाब देगी.
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र की रेल मंत्रालय की मंजूरी के बावजूद धुरी में प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) के काम में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता द्वारा बयान देकर जानबूझकर बाधा पहुंचाने की कोशिश की गई. मान ने एलान किया कि वे इस मामले को खुद रेल मंत्री से उठाएंगे और जल्द ही परियोजना पर काम शुरू होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि धुरी में ROB के लिए रेल मंत्रालय से स्वीकृति मिल चुकी है और राज्य सरकार ने इसकी लागत वहन करने का निर्णय भी लिया है. लेकिन राज्य के एक भाजपा नेता ने शहर का दौरा कर ऐसा बयान दिया जिससे यह परियोजना बाधित हो गई. मान ने इसे 'राजनीतिक स्वार्थ' और "थिएट्रिकल ड्रामा" करार दिया. मान ने आगे कहा कि, ऐसी सस्ती हरकतें बर्दाश्त नहीं होंगी. पंजाब की जनता अब बहुत समझदार है, ऐसे नेताओं को जवाब देना जानती है.
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य सरकार इस ROB परियोजना को लेकर गंभीर है और खुद वे रेल मंत्री से मुलाकात कर काम को गति देने का प्रयास करेंगे. उन्होंने ऐलान किया कि बहुत जल्द इस पुल के निर्माण कार्य की शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री ने धुरी के लिए एक और बड़ी घोषणा की – एक अल्ट्रा मॉडर्न खेल स्टेडियम का निर्माण. उन्होंने कहा कि युवाओं के शारीरिक विकास और खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए यह स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
धुरी की रैली में मान ने संगरूर के लोगों को भी एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संगरूर में एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने जा रही है. इससे न केवल स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी बल्कि क्षेत्र में शिक्षा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि युवाओं को सशक्त करने के लिए पंजाब में 8 UPSC कोचिंग सेंटर्स स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से एक धुरी में खुलेगा. इन सेंटरों में पुस्तकालय, हॉस्टल और अन्य सुविधाएं होंगी ताकि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्च गुणवत्ता की तैयारी करवाई जा सके.
Copyright © 2025 The Samachaar
