Love Story Doctor Cleaner: मोहब्बत न जात देखती है, न ओहदा… कुछ ऐसा ही साबित किया है MBBS डॉक्टर किश्वर साहिबा ने, जिन्होंने अपने ही अस्पताल में हाउसकीपिंग का काम करने वाले शहजाद से शादी कर ली. ये कहानी सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है, बल्कि समाज के बने-बनाए सांचों को तोड़ने का साहसिक उदाहरण भी है.
किश्वर एक मेडिकल डॉक्टर थीं और शहजाद उसी अस्पताल में साफ-सफाई का काम करते थे. जब किश्वर ने पहली बार शहजाद को देखा, तो उन्हें वह किसी आम 'चायवाले' या क्लीनर जैसे नहीं लगे. शहजाद की सादगी, मेहनत और इमानदारी ने किश्वर का दिल जीत लिया.
किश्वर ने अपने मन की बात छुपाने की बजाय सीधे शहजाद को प्रपोज कर दिया. ये बात खुद शहजाद के लिए भी चौंकाने वाली थी. पहले तो उन्होंने किश्वर से दूरी बनाने की कोशिश की, लेकिन धीरे-धीरे वह भी उनकी सच्चाई और भावनाओं से प्रभावित हुए. दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और आखिरकार दोनों ने शादी कर ली.
हालांकि इस शादी को लेकर समाज की सोच वही पुरानी रही, आलोचना, ताने और सवाल. डॉक्टर किश्वर और शहजाद को अपने फैसले के लिए काफी कुछ सुनना पड़ा. कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया, जिससे परेशान होकर उन्होंने अपने-अपने जॉब छोड़ दिए.
मगर ये जोड़ी टूटी नहीं, बल्कि और मजबूत हुई. शहजाद ने दवा की दुकान खोल ली, जबकि किश्वर अब उनके साथ मिलकर एक प्राइवेट क्लिनिक खोलने की तैयारी में हैं. दोनों अब एक साथ मिलकर मरीजों की सेवा करेंगे. एक डॉक्टर के रूप में और एक भरोसेमंद साथी के रूप में. उनकी कहानी यह साबित करती है कि सच्चा प्यार न समाज की सोच का मोहताज होता है, न स्टेटस का. एक डॉक्टर और एक क्लीनर की इस जोड़ी ने दिखा दिया कि अगर इरादे नेक हों, तो रिश्ते हर मुश्किल को पार कर सकते हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
