मुंबई पुलिस को शुक्रवार को एक धमकी भरा कॉल मिला, जिसके बाद पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। यह कॉल ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर आया था। कॉल करने वाले ने दावा किया कि शहर में 34 कारों में 34 "मानव बम" लगाए गए हैं और इन कारों में कुल 400 किलो आरडीएक्स भी रखा गया है। कॉल में यह भी कहा गया कि इन बम धमाकों से "पूरे शहर को हिला दिया जाएगा" और बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती है।
यह धमकी ऐसे समय पर दी गई है जब मुंबई और महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का भव्य उत्सव मनाया जा रहा है और अनंत चतुर्दशी पर लाखों लोग गणपति विसर्जन में शामिल होते हैं। पुलिस को डर है कि इतनी भीड़ में अगर कोई घटना हुई तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। इस कारण पूरे राज्य में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि धमकी भरा कॉल "लश्कर-ए-जिहादी" नामक संगठन की ओर से आया है। इसमें दावा किया गया है कि धमाके इतने बड़े होंगे कि करोड़ों लोगों की जान पर खतरा आ सकता है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले कुछ महीनों में मुंबई और आसपास के इलाकों में कई बार झूठी बम धमकी मिल चुकी है। हाल ही में ठाणे जिले के कलवा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की झूठी धमकी देने पर एक 43 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह अगस्त में गिरगांव स्थित इस्कॉन मंदिर को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। पुलिस और बम निरोधक दस्ता (BDDS) ने मंदिर की तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बाद में यह ईमेल फर्जी साबित हुआ।
सितंबर में भी मंदिर प्रशासन को धमकी वाला ईमेल मिला था। इसके अलावा, 25 जुलाई को मुंबई पुलिस को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के टर्मिनल 2 पर बम की धमकी का कॉल आया था, लेकिन जाँच में यह भी झूठा निकला।
लगातार मिल रही धमकियों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, मुंबई पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
Copyright © 2025 The Samachaar
