Delhi Pollution: दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि) में हाल की बारिश से हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। इसी वजह से अब वायु प्रदूषण से निपटने के लिए बनाए गए "ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान" (GRAP) के स्टेज-1 के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।
रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 140 दर्ज किया गया, जो कि "मध्यम" श्रेणी में आता है। इससे पहले 7 जून को जब प्रदूषण बढ़ा था, तब GRAP-1 लागू किया गया था।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक भी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ऐसी ही मध्यम बनी रह सकती है। इसके बावजूद सभी सरकारी एजेंसियों और राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सतर्क रहें और प्रदूषण को फिर से बढ़ने से रोकने के लिए नियमों का पालन करें।
कुछ दिन पहले तक दिल्ली में भीषण गर्मी और धूल की वजह से हवा बहुत खराब हो गई थी, लेकिन अब बारिश से राहत मिली है और लोगों को साफ-सुथरी हवा में सांस लेने का मौका मिला है।
Copyright © 2025 The Samachaar
