दिल्ली का लाल किला, जो देश की ऐतिहासिक धरोहरों में गिना जाता है, वहां से हाल ही में एक बड़ा चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लगभग 760 ग्राम सोना और कीमती पत्थरों से सजा हुआ कलश चोरी हो गया। इस कलश को ‘झारी’ या ‘कमंडल’ भी कहा जाता है और यह हीरे व पन्ने से जड़ा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि यह कलश व्यापारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए लाते थे। पिछले मंगलवार को जब कार्यक्रम चल रहा था, तभी अचानक यह कलश मंच से गायब हो गया। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखी गई, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियाँ रिकॉर्ड हुई हैं। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।
इसी बीच, दिल्ली पुलिस ने चोरी से जुड़े एक और बड़े मामले का खुलासा किया है। यह घटना दिल्ली मेट्रो से जुड़ी है, जहां एक यात्री के बैग से लाखों रुपये के सोने के बिस्कुट चोरी हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में 29 वर्षीय सोनू चांद नामक आदतन चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, जुलाई महीने में अमित संतरा नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राजा गार्डन मेट्रो स्टेशन पर यात्रा के दौरान उनके बैग से सोने के बिस्कुट चोरी हो गए। इन बिस्कुटों का वजन 141.670 ग्राम था। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आखिरकार सोनू चांद को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह पहले भी ऐसी कई चोरियों में शामिल रहा है।
सोनू ने यह भी माना कि उसने चोरी किए गए सोने के बिस्कुट बेच दिए थे और उससे मिले लगभग 3 लाख रुपये अपने घर में छिपाकर रखे थे। पुलिस ने उसके पास से यह रकम बरामद कर ली। इस गिरफ्तारी से पुलिस को यह भी पता चला कि दिल्ली में सोने की चोरी से जुड़े कई चोर एक संगठित तरीके से काम कर रहे हैं।
दोनों मामलों से साफ होता है कि दिल्ली में सोने और कीमती वस्तुओं की चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और पुलिस लगातार इन अपराधियों पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है।
Copyright © 2025 The Samachaar
