मुंबई में गणपति बप्पा के विसर्जन का त्योहार आते ही शहर में उत्साह का माहौल नजर आता है. लाखों श्रद्धालु पंडालों और घाटों की ओर उमड़ते हैं. इस विशाल भीड़ को देखते हुए मुंबई पुलिस ने इस बार सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए मेगा प्लान तैयार किया है.
जॉइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि इस बार लगभग 6600 सार्वजनिक पंडाल और 1.5 लाख घरगुती गणपति का विसर्जन होगा. इसलिए सुरक्षा के हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं:
1. 3,000 पुलिस अधिकारी और 18,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
2. SRPF की 14 कंपनियां और CAPF की 4 कंपनियां, जिनमें एक पूरी महिला यूनिट (CRPF) भी शामिल है, तैनात होंगी.
3. BDDS टीम, QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) और CCTV वैन लगातार एक्टिव रहेंगी.
4. शहर में 10,000 CCTV कैमरे और 50 से ज्यादा ड्रोन भीड़ की निगरानी करेंगे.
5. 400 पेट्रोलिंग वाहन आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाने के लिए तैयार रहेंगे.
विसर्जन के दिन सड़कों पर भारी भीड़ और वाहनों की वजह से ट्रैफिक भी चुनौतीपूर्ण होगा. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने खास प्लान बनाया है:
1. 2,826 ट्रैफिक पुलिसकर्मी, 4 डीसीपी, 8 एसीपी और 60 पीआई तैनात होंगे.
2. MSF के 275 जवान और NGO के 340 वॉलंटियर मदद करेंगे.
3. खराब गाड़ियों को हटाने के लिए 54 क्रेन तैयार रहेंगी.
4. 12 रोड ओवरब्रिज पर भारी वाहनों का प्रवेश और लंबा रुकना प्रतिबंधित रहेगा.
5. शहर में 52 वॉच टावर भीड़ और ट्रैफिक की निगरानी करेंगे.
विसर्जन स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 538 लाइफगार्ड तैनात होंगे. किसी भी आपात स्थिति जैसे डूबने या फिसलने पर तुरंत सहायता उपलब्ध होगी.
मुंबई पुलिस का यह मेगा प्लान सुनिश्चित करेगा कि गणपति बप्पा का विसर्जन शांति, सुरक्षा और व्यवस्थित तरीके से हो. श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में बप्पा को विदा कर सकेंगे और ट्रैफिक व भीड़ के कारण परेशानी कम से कम होगी.
Copyright © 2025 The Samachaar
