पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को एक बेहद चौंकाने वाली घटना हुई। पांच बदमाश हथियार लेकर अस्पताल में घुस आए और एक कमरे में भर्ती गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। यह पूरी वारदात अस्पताल के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
सुबह के वक्त पांच बदमाश अस्पताल के गलियारे में सामान्य अंदाज़ में चलते हुए दिखाई देते हैं।
उन्होंने अपनी शर्ट के नीचे छुपाकर रखी बंदूकें निकालीं और कमरा नंबर 209 में घुस गए, जहां चंदन मिश्रा भर्ती थे।
कमरे में घुसने के कुछ ही सेकंड के भीतर गोलियां चलाई गईं और वे बाहर निकल आए।
वीडियो में चार बदमाश तेजी से भागते दिखे, जबकि एक बदमाश धीरे-धीरे और बिना घबराए बाहर निकला।
Bihar Paras Hospital Shootout Caught on CCTV
— Adarsh Kashyap (@i_adarshkashyap) July 17, 2025
Yesterday, patna witnessed one of the shocking shootouts right inside Paras Hospital. As seen in the viral CCTV footage, a group of armed men walked into the ICU and gunned down Chandan Mishra in cold blood.
Who Was Chandan Mishra?… pic.twitter.com/ExxbYYWLbW
वो बदमाश सामने आए एक व्यक्ति को घूरता भी है, जिससे लोगों में और दहशत फैल गई।
चंदन मिश्रा (उर्फ चंदन सिंह), बक्सर के रहने वाले थे।
वह 2011 में व्यापारी राजेंद्र केशरी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे थे।
उन्हें इलाज के लिए 15 दिन की मेडिकल पैरोल पर जेल से बाहर लाया गया था, जो 18 जुलाई को खत्म होने वाली थी।
उनके खिलाफ हत्या, डकैती और बैंक लूट जैसे 20 से ज्यादा मामले दर्ज थे।
पटना पुलिस के बड़े अफसर जितेंद्र राणा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इसमें यह भी देखा जा रहा है कि कहीं पुलिस की सुरक्षा में लापरवाही तो नहीं हुई।
एक हमलावर की पहचान भी हो चुकी है और बाकी की तलाश जारी है।
सोशल मीडिया पर वायरल
वारदात का CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस घटना ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।