India vs South Africa 1st ODI: रांची में खेले गए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे में विराट कोहली का बल्ला खूब चला. इस मैच में उन्होंने शानदार अंदाज में शतकीय पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. कोहली की यह इनिंग न सिर्फ मैच के लिए महत्वपूर्ण रही, बल्कि उनके करियर में भी एक नया अध्याय जोड़ गई.
कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन बनाए. उनकी पारी में 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. उन्होंने 102 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह उनके वनडे करियर का 52वां शतक है. इस उपलब्धि के साथ वह एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 51 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. कोहली के शतक पूरा करते ही भारतीय ड्रेसिंग रूम में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी खिलाड़ी खड़े होकर तालियां बजाते नजर आए.
जब कोहली ने शतक पूरा किया, तब प्रीनेलान सुब्रायेन के ओवर में लगाया गया उनका चौका पूरे स्टेडियम में गूंज उठा. टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी सीटों से उठकर उत्साह दिखा रहे थे. रोहित शर्मा का रिएक्शन खास तौर पर चर्चा में रहा. शुरुआत में वह शांत अंदाज में तालियां बजाते दिखे, लेकिन अगले ही पल उन्होंने गर्दन झटकी और मुस्कुराने लगे. उनका यह स्वाभाविक और खुश होने वाला रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
भारत की बड़ी पारी में कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी अहम रही. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। रोहित ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसने भारत को मजबूत शुरुआत दी.
इस साझेदारी ने टीम को न सिर्फ बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया बल्कि यह भी दिखाया कि कोहली और रोहित की जोड़ी अब भी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है. दोनों का अनुभव और समझ टीम के लिए आने वाले मैचों में भी सहारा दे सकती है.
Look at the reaction of Rohit Sharma when Virat Kohli completed his century! He is all pumped up! ????
— Atharv Shukla (@Atharb_) November 30, 2025
Tight slap on the faces of Gambhir and Ajit Agarkar! #INDvSA #ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/alAJJnKX4i
कोहली की शानदार पारी और टॉप ऑर्डर के योगदान की वजह से भारत ने रांची वनडे में 349 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. उनकी यह पारी बताती है कि क्यों उन्हें दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है.
Copyright © 2025 The Samachaar
