Tere Ishk Mein: धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है. दर्शकों को इसमें दिखाई गई अधूरी मोहब्बत की कहानी, दोनों कलाकारों की एक्टिंग और संगीत काफी पसंद आ रहा है. यह फिल्म कई दर्शकों को 2013 की ‘रांझणा’ की याद भी दिला रही है, क्योंकि इसकी भावनाएं और कहानी कहीं-न-कहीं उसी दुनिया से जुड़ी महसूस होती हैं.
फिल्म का एक डायलॉग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कहानी में दिखाया गया है कि जब शंकर (धनुष) का दिल टूटता है, तो वह मुक्ति (कृति) से पूछता है: क्या तुमने कभी मुझसे प्यार किया… एक दिन, एक पल भी…? यही लाइन लोगों को शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ की याद दिला रही है. 1997 में आई इस फिल्म में शाहरुख के किरदार राहुल ने माधुरी दीक्षित के किरदार पूजा से कुछ ऐसा ही सवाल पूछा था: क्या तुमने कभी भी… एक दिन के लिए भी… एक पल के लिए भी मुझसे प्यार किया? यही समानता सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बनी हुई है.
फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिलीज के शुरुआती दो दिनों में ही यह फिल्म लगभग 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. पहला दिन: करीब 16 करोड़, दूसरा दिन: करीब 17 करोड़. ओपनिंग देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती रहेगी.
धनुष और कृति के अलावा फिल्म में जीशान अय्यूब भी एक खास भूमिका में दिखाई देते हैं. ‘रांझणा’ में उनके द्वारा निभाए गए “मुरारी” के किरदार को लोग आज भी याद करते हैं, और इस फिल्म में भी उनका छोटा लेकिन महत्वपूर्ण रोल दर्शकों को काफी पसंद आया है.
Copyright © 2025 The Samachaar
