Kummanagudi Road Collision: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. तिरुप्पत्तूर के पास कुम्मानगुडी रोड पर दो निजी बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, करीब 40 यात्री घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
यह हादसा उस समय हुआ जब एक बस तिरुप्पुर से कराईकुड़ी की ओर जा रही थी और दूसरी बस कराईकुड़ी से दिन्दिगुल की तरफ आ रही थी. संकरी सड़क पर तेज रफ्तार में चलते हुए दोनों बसें अचानक आमने-सामने भिड़ गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. कई यात्री बसों में फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर बाहर निकाला.
जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, पुलिस और आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. शिवगंगा जिले के पुलिस अधीक्षक शिव प्रसाद ने बताया कि बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया और घायलों को तुरंत एम्बुलेंस से शिवगंगा जिला अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के अनुसार, कई घायलों की हालत अभी भी गंभीर है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि- घायलों को तुरंत और बेहतर से बेहतर इलाज दिया जाए. मृतकों के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाए. सरकार ने हादसे की जांच के भी आदेश दे दिए हैं.
हादसे के तुरंत बाद इलाके के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ मिलकर घायलों को बाहर निकालने में मदद की. उनकी तत्परता की वजह से कई लोगों की जान बच सकी.
Copyright © 2025 The Samachaar
