लिंडा याकारिनो अमेरिका की एक जानी-मानी मीडिया और विज्ञापन क्षेत्र की बिजनेस वुमन हैं। उन्होंने एनबीसी यूनिवर्सल में करीब 20 साल तक काम किया और वहां की विज्ञापन और मार्केटिंग टीम को संभाला। 2023 में एलन मस्क ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) की सीईओ (CEO) बनाया।
लिंडा याकारिनो ने अपने इस्तीफे की सीधी वजह नहीं बताई।
उन्होंने कहा कि वह एक्स की टीम पर गर्व करती हैं और दो साल की अपनी इस यात्रा को 'अविश्वसनीय' बताया।
उन्होंने एलन मस्क को धन्यवाद दिया कि उन्हें अभिव्यक्ति की आज़ादी बचाने और एक्स को "हर चीज़ का ऐप" बनाने का मौका दिया।
अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने कई काम किए – जैसे कम्युनिटी नोट्स, X Money, और कई बड़े कंटेंट क्रिएटर्स को मंच पर लाना।
हालांकि उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन कुछ बातों से अंदाज़ा लगाया जा रहा है:
विज्ञापनदाताओं (advertisers) के साथ उनका रिश्ता एक्स में आने के बाद उतना अच्छा नहीं रहा जितना NBC में था।
एक्स ने कुछ बड़े विज्ञापन समूहों और एजेंसियों के खिलाफ केस भी किया, जिससे कई विज्ञापनदाताओं ने दूरी बना ली।
इससे एक्स को विज्ञापन से होने वाली कमाई में नुकसान हुआ।
एक्स और एलन मस्क की फ्री स्पीच (स्वतंत्र अभिव्यक्ति) को लेकर कड़े फैसलों के चलते भी विज्ञापन कंपनियों की नाराजगी बढ़ी।
उन्होंने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की। जनवरी 1992 से उन्होंने टेड टर्नर की मीडिया कंपनी में काम शुरू किया। 2011 में NBC Universal से जुड़ीं और वहां से अपने करियर को नई ऊंचाई दी। एक्स में उनकी भूमिका सोशल मीडिया को एक बड़े बिजनेस प्लेटफॉर्म में बदलने की थी।
उन्होंने क्या कहा? "मैं एक्स टीम और हमारे द्वारा किए गए बदलावों पर गर्व करती हूं। यह मंच आज दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल आवाज़ बन गया है। मैं हमेशा एक्स पर आपके साथ रहूंगी।"
लिंडा याकारिनो ने एक्स की सीईओ की भूमिका छोड़ दी है, लेकिन उन्होंने इसका कारण साफ नहीं बताया। माना जा रहा है कि विज्ञापनदाताओं के साथ तनाव, कानूनी विवाद, और एलन मस्क के विवादित फैसले इसकी बड़ी वजहें हो सकती हैं।
Copyright © 2025 The Samachaar
