अगर आप आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. देशभर में रेलवे ट्रैक पर चल रहे रखरखाव, इंजीनियरिंग वर्क और नई लाइन बिछाने के चलते कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. कुछ ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, तो कई का मार्ग बदला गया है और कुछ के समय में भी बदलाव हुआ है. ऐसे में स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन स्टेटस जरूर चेक करें, ताकि यात्रा के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.
रेलवे के विभिन्न डिवीजनों में ट्रैक और तकनीकी सुधारों का काम चल रहा है, जिसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है. खासकर झारखंड और रांची रूट से जुड़ी ट्रेनों को या तो रद्द किया गया है या उनमें बदलाव किया गया है. रेलवे ने नीचे दी गई ट्रेनें कुछ खास तारीखों पर रद्द करने की घोषणा की है:
18175/18176 हटिया – झारसुगुड़ा मेमू एक्सप्रेस: 18 अगस्त से 10 सितंबर 2025 तक रद्द
17007 चर्लपल्ली – दरभंगा एक्सप्रेस: 26 अगस्त व 9 सितंबर को रद्द
17008 दरभंगा – चर्लपल्ली एक्सप्रेस: 29 अगस्त व 12 सितंबर को रद्द
18523 विशाखापट्टणम – बनारस एक्सप्रेस: 27, 31 अगस्त, 7 और 10 सितंबर को रद्द
18524 बनारस – विशाखापट्टणम एक्सप्रेस: 28 अगस्त, 1, 8 और 11 सितंबर को रद्द
17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस: 28 अगस्त को रद्द 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस: 31 अगस्त को रद्द
07051 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल: 30 अगस्त को रद्द 07052 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल: 2 सितंबर को रद्द
07005 चर्लपल्ली – रक्सौल स्पेशल: 1 सितंबर को रद्द 07006 रक्सौल – चर्लपल्ली स्पेशल: 4 सितंबर को रद्द
18310 जम्मू तवी – सम्बलपुर एक्सप्रेस: 7 सितंबर को रद्द 18309 सम्बलपुर – जम्मू तवी एक्सप्रेस: 9 सितंबर को रद्द
13425 मालदा टाउन – सूरत एक्सप्रेस: 6 सितंबर को रद्द 13426 सूरत – मालदा टाउन एक्सप्रेस: 8 सितंबर को रद्द
15028 गोरखपुर – संबलपुर एक्सप्रेस: 8 सितंबर को रद्द 15027 संबलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस: 9 सितंबर को रद्द
रद्दीकरण के साथ-साथ कुछ ट्रेनों को उनके निर्धारित गंतव्य तक नहीं जाने दिया जाएगा. उन्हें हटिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. ये ट्रेनें निम्नलिखित तारीखों पर प्रभावित रहेंगी:
15028 गोरखपुर – संबलपुर एक्सप्रेस: 23, 25, 27, 29 व 31 अगस्त 2025 को हटिया तक चलेगी. 15027 संबलपुर – गोरखपुर एक्सप्रेस: 24, 26, 28, 30 अगस्त व 1 सितंबर 2025 को हटिया से शुरू होगी.
अगर आपने उपरोक्त तारीखों में यात्रा की योजना बनाई है, तो यात्रा शुरू करने से पहले IRCTC या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट/एप से अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें. ट्रेनों में बदलाव अचानक हो सकते हैं, इसलिए अपडेट रहना जरूरी है.
Copyright © 2025 The Samachaar
