Bigg Boss 19 News: जी हां, जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आ सकता है. घर में डबल एविक्शन ने पहले ही माहौल को गर्म कर दिया है और अब सवाल उठ रहा है कि क्या 7 दिसंबर को होने वाले फिनाले से पहले एक और कंटेस्टेंट को बाहर किया जाएगा. खबरों के मुताबिक, इस बार फिनाले टॉप 5 फाइनलिस्ट के साथ हो सकता है.
पिछले हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ में घरवालों के लिए डबल एविक्शन की प्रक्रिया हुई. सबसे पहले अशनूर कौर को घर का नियम तोड़ने के कारण तुरंत बेघर होना पड़ा. दरअसल, अशनूर ने ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के दौरान तान्या मित्तल पर जानबूझकर लकड़ी से वार किया, जिसे शो के नियमों का गंभीर उल्लंघन माना गया.
इसके थोड़ी देर बाद, शहबाज बदेशा, जो कि शहनाज गिल के भाई हैं, कम वोटिंग के कारण घर से बाहर हो गए. शहबाज के एविक्शन से पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने फरहाना भट्ट से पहले बाहर जाने पर 10 लाख रुपये देने की शर्त रखी थी. शहबाज के बाहर होने के बाद घर में बचे सदस्यों की संख्या 6 रह गई.
अब घर में बचे हैं: गौरव खन्ना फरहाना भट्ट तान्या मित्तल अमाल मलिक प्रणित मोरे मालती चाहर
इनमें से टीवी एक्टर गौरव खन्ना पहले ही ‘टिकट टू फिनाले’ जीत चुके हैं और वे घर के आखिरी कैप्टन भी बन गए हैं. अब सवाल ये है कि जब 6 कंटेस्टेंट बचे हैं, तो टॉप 5 के साथ फिनाले कैसे होगा?
Khul kar zaahir nahi kar paati Malti apne jazbaat, Pranit se share ki usne apne dil ki baat. ✨
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) December 1, 2025
Catch the full story on #24HrsChannel of #BiggBoss19, now streaming, exclusively on #JioHotstar App.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/RippuPXdtw
सूत्रों की मानें तो फिनाले से पहले ‘मिड-वीक एविक्शन’ हो सकता है. सलमान खान ने ‘वीकेंड का वार’ में कहा कि अभी तक एविक्शन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. पिछले हफ्ते का नॉमिनेशन इस बार भी बरकरार है. इसका मतलब है कि बचे हुए 6 कंटेस्टेंट में से एक को अचानक बाहर किया जा सकता है.
इस एविक्शन के बाद ही टॉप 5 फाइनलिस्ट ग्रैंड फिनाले के मंच पर ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगे. बिग बॉस के इस आखिरी उलटफेर में किसका पत्ता कटेगा, ये देखना दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प होगा.
Copyright © 2025 The Samachaar
