Indigo Flight: देश के कई एयरपोर्ट्स पर पिछले कुछ दिनों से फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति से गुस्सा और नाराजगी भी देखने को मिल रही है. कई लोग घंटों इंतजार करने के बाद भी अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पा रहे हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर एक विदेशी महिला अपनी फ्लाइट कैंसिल होने से इतनी परेशान हो गई कि वह एयरलाइन के काउंटर पर ही चढ़ गई. वह बार-बार यह पूछ रही थी कि उसकी फ्लाइट क्यों रद्द की गई. महिला का कहना था कि उसका सारा सामान बैग में पैक है और उसके पास कपड़े तक नहीं बचे. वो दूसरे यात्रियों से भी मदद मांग रही थी. काउंटर पर मौजूद स्टाफ ने उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन लगातार देरी और इंतजार ने उसकी परेशानी बढ़ा दी थी.
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी शनिवार सुबह यात्रियों की लंबी लाइनें लगी रहीं. कई लोग रोते हुए दिखाई दिए क्योंकि उनकी फ्लाइट बार-बार कैंसिल हो रही थी. इंडिगो समेत कई एयरलाइंस को पिछले कुछ दिनों से ऑपरेशन में देरी का सामना करना पड़ रहा है. इससे देशभर में हजारों लोग प्रभावित हुए हैं.
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने अपने फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) ऑर्डर को तुरंत प्रभाव से रोक दिया है. इस बदलाव के बाद एयरलाइन कंपनियों को अपने स्टाफ के शेड्यूल में फेरबदल करना पड़ा, जिससे बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द और लेट होने लगीं. इस स्थिति का सीधा असर यात्रियों पर पड़ा है और कई सेक्टर में उड़ानें लगातार प्रभावित हो रही हैं.
इंडिगो की आज कुल 452 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं. इनमें शामिल हैं:
दिल्ली – 106 मुंबई – 109 हैदराबाद – 69 चेन्नई – 48 अहमदाबाद – 19 चंडीगढ़ – 10 विशाखापत्तनम – 20 जयपुर – 6
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही रात 12 से सुबह 6 बजे के बीच 7 आने वाली और 12 जाने वाली उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. इससे काउंटरों पर भारी भीड़ लग गई और यात्रियों को वैकल्पिक विकल्प भी नहीं मिल सके.
लोगों को उम्मीद है कि एयरलाइंस जल्द स्थिति सामान्य करेंगी ताकि यात्रियों को राहत मिल सके. फिलहाल यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्टेटस जरूर चेक करें और एयरलाइन से संपर्क में रहें.
Copyright © 2025 The Samachaar
