अंडा एक सुपरफूड माना जाता है, जो प्रोटीन, कैल्शियम, फॉस्फोरस और फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है. सुबह के नाश्ते में आमतौर पर बॉयल्ड एग, ऑमलेट या हाफ फ्राई जैसे विकल्प सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंडा हर किसी के लिए लाभकारी नहीं होता? ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि किन लोगों को अंडे से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.
हाई कोलेस्ट्रॉल वाले लोग रहें दूर: अंडे की जर्दी में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा होती है. जिन लोगों का कोलेस्ट्रॉल पहले से ही हाई है, उन्हें अंडे के पीले भाग से दूर रहना चाहिए क्योंकि यह हृदय रोग का खतरा बढ़ा सकता है.
पाचन तंत्र कमजोर है? तो अंडा न खाएं: अंडा भारी और देर से पचने वाला भोजन है. अगर आपको पहले से गैस, अपच या एसिडिटी जैसी समस्या है, तो अंडा आपकी परेशानी और बढ़ा सकता है.
अंडा एलर्जी वाले रहें सतर्क: कुछ लोगों को अंडे से एलर्जी होती है, जो अक्सर अनजानी होती है. अगर अंडा खाने के बाद उल्टी, मितली या पेट दर्द होता है, तो इसका मतलब हो सकता है कि आपको अंडा सूट नहीं करता. तुरंत डॉक्टर से जांच करवाएं.
त्वचा से जुड़ी समस्या हो तो न खाएं अंडा: एक्जिमा, पिंपल्स या अन्य स्किन एलर्जी वालों को अंडे से परहेज करना चाहिए. इसकी तासीर गर्म होती है, जो शरीर का तापमान बढ़ाकर त्वचा की समस्याएं बढ़ा सकती है.
किडनी पेशेंट्स रखें सावधानी: अंडा हाई प्रोटीन और फॉस्फोरस से भरपूर होता है, जो कमजोर किडनी पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है. किडनी की समस्या वाले लोग डॉक्टर से सलाह लेकर ही सीमित मात्रा में अंडा खाएं.
भले ही अंडा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो, लेकिन हर चीज हर शरीर को सूट नहीं करती. खासकर सावन जैसे पवित्र महीने में जब आप सात्विक और शुद्ध आहार अपनाते हैं, तो यह और भी जरूरी हो जाता है कि आप अपनी सेहत की जरूरतों को ध्यान में रखें और अंडे का सेवन सोच-समझकर करें.
(Disclaimer: यह स्टोरी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या में विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.)
Copyright © 2025 The Samachaar
