Suhana Khan birthday Wish : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज यानी 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर फैंस के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी. लेकिन इनमें सबसे प्यारी और भावनात्मक शुभकामना उनकी बेटी सुहाना खान की ओर से आई. सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर कर पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
रविवार की शाम सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो कपों की एक तस्वीर साझा की. इन कपों पर लिखा था - एक पर King और दूसरे पर King’s Princess तस्वीर के साथ सुहाना ने कैप्शन में लिखा, “Happy Birthday.” ये तस्वीर सरल होने के बावजूद पिता-पुत्री के गहरे रिश्ते को बखूबी दर्शाती है. पोस्ट पर कुछ ही घंटों में हजारों लाइक और कमेंट आने लगे. कई यूजर्स ने लिखा कि ये शाहरुख और सुहाना के बीच के प्यार को बयां करता है.
सुहाना खान अब जल्द ही अपने पिता की फिल्म ‘किंग’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इससे पहले वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘आर्चीज’ में नजर आई थीं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ‘किंग’ शाहरुख खान की एक्शन से भरपूर फिल्म होगी, जिसमें वह दमदार और तीखे अंदाज में दिखाई देंगे. शाहरुख के जन्मदिन पर ही फिल्म के मेकर्स ने सुहाना का फर्स्ट लुक, टीजर और फिल्म का टाइटल जारी किया. एक मिनट के इस टीजर में शाहरुख अपने एक्शन अवतार में नजर आए और फैंस का दिल जीत लिया.
View this post on Instagram
A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)
फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद
फिल्म ‘किंग’ का निर्देशन पहले सुजॉय घोष करने वाले थे, लेकिन बाद में शाहरुख खान ने ‘पठान’ फेम निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को यह जिम्मेदारी सौंपी. सिद्धार्थ आनंद एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और उनके निर्देशन में शाहरुख का नया अवतार देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं. लंबे समय से इस फिल्म के ऐलान का इंतजार किया जा रहा था और आखिरकार शाहरुख के 60वें जन्मदिन पर यह इंतजार खत्म हुआ.
फैंस के लिए बर्थडे गिफ्ट बना टीजर
शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर ‘किंग’ का 1 मिनट 11 सेकंड लंबा टीजर रिलीज किया गया, जो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था. टीजर में एक्शन, इमोशन और शाहरुख का करिश्मा- तीनों का मेल दिखाई दिया.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
