फेमस सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन, जिन्हें स्टेज नेम फ़कीर से जाना जाता था, का 21 अक्टूबर, 2025 को दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनके अचानक चले जाने से म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर तमाम सेलिब्रिटी और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
ऋषभ ने म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में अपने डेडिकेशन और क्रिएटिविटी के दम पर नाम कमाया. उन्होंने 'रश्ना: द रे ऑफ़ लाइट', 'फ़कीर - लिविंग लिमिटलेस' और 'इश्क फ़कीराना' जैसी फिल्मों और गानों से खूब लोकप्रियता हासिल की. इस साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ हुआ उनका आखिरी ट्रैक 'इश्क फ़कीराना - मेरी इश्क की कहानी' फैंस के दिलों में उतर गया. अपने काम के अलावा ऋषभ अपनी विनम्रता और गर्मजोशी के लिए जाने जाते थे.
ऋषभ टंडन मुंबई में अपनी पत्नी ओलेस्या टंडन के साथ रहते थे. उनकी पत्नी भी प्रोड्यूसर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट में साथ दिखाई देते थे. ऋषभ ने आखिरी बार 10 अक्टूबर को करवा चौथ सेलिब्रेशन और अपनी पत्नी के लिए बर्थडे पोस्ट शेयर की थी.
ऋषभ की सटीक कमाई कभी सार्वजनिक नहीं हुई, लेकिन उनके करियर और उपलब्धियों के आधार पर अनुमान लगाया गया कि उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 1.5-2 करोड़ रुपये (लगभग $180,000-$240,000 USD) थी.
एल्बम और स्ट्रीमिंग रॉयल्टी से उन्हें 50-70 लाख रुपये की आय होती थी. लाइव शो से सालाना 30-40 लाख रुपये अतिरिक्त कमाते थे. इंडी फिल्मों में एक्टिंग से 20-30 लाख और वेलनेस ब्रांड कोलैबोरेशन से 10-15 लाख रुपये कमाते थे.
ऋषभ की आय का मुख्य स्रोत म्यूजिक प्रोडक्शन और लाइव परफॉर्मेंस था. हालांकि उन्होंने कुछ समय के लिए फैमिली बिजनेस में भी काम किया, लेकिन उनका मुख्य फोकस हमेशा म्यूजिक और इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स पर रहा.
ऋषभ टंडन की यादें और उनकी कला हमेशा फैंस के दिलों में जीवित रहेंगी.