Pankaj Dheer Death : पंकज धीर सिर्फ इतनी फीस लेकर बने थे ‘कर्ण’, खुद किया था खुलासा

Pankaj Dheer Death : महाभारत में कर्ण का अमर किरदार निभाने वाले पंकज धीर का कैंसर से निधन हो गया. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उनका अभिनय और योगदान हमेशा याद रहेगा.

feature

Pankaj Dheer Death : बी.आर. चोपड़ा की महाभारत में "कर्ण" की दमदार भूमिका निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुए दिग्गज एक्टर पंकज धीर का बुधवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उनके जाने से फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर फैंस, कलाकार और शुभचिंतक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

पंकज धीर ने ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार को केवल निभाया नहीं, बल्कि अपने अभिनय से जीवंत कर दिया. उनकी डायलॉग डिलीवरी, भाव-भंगिमा और शौर्यपूर्ण व्यक्तित्व ने दर्शकों के दिलों में कर्ण की एक स्थायी छवि बना दी थी, महाभारत जैसे पौराणिक धारावाहिक में कर्ण का रोल निभाना आसान नहीं था, लेकिन पंकज धीर ने इसे अपनी सबसे पहचान बनाने वाली भूमिका बना दिया.

महाभारत: भारतीय टेलीविजन का मील का पत्थर

1988 में प्रसारित हुई बी.आर. चोपड़ा की महाभारत को भारतीय टेलीविजन का सबसे भव्य और लोकप्रिय धारावाहिक माना जाता है. इस शो में गजेंद्र चौहान (युधिष्ठिर), फिरोज खान (अर्जुन), मुकेश खन्ना (भीष्म), पुनीत इस्सर (दुर्योधन), रूपा गांगुली (द्रौपदी) और कई अन्य प्रसिद्ध कलाकारों ने एक्टिंग किया. लेकिन पंकज धीर का कर्ण हमेशा दर्शकों की यादों में एक मजबूत छवि के रूप में बना रहा.

सिर्फ एक्टिंग नहीं, इवेंट्स से भी होती थी कमाई

कुछ समय पहले फराह खान के यूट्यूब शो में पंकज धीर ने महाभारत के समय की कमाई के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि कलाकारों को तीन अलग-अलग फीस कैटेगरी में बांटा गया था- ₹1500, ₹2500 और ₹3000 प्रति एपिसोड. पंकज धीर को टॉप कैटेगरी यानी ₹3000 मिलते थे, लेकिन ये पैसे तभी मिलते थे जब वे उस हफ्ते के एपिसोड में नजर आते थे.

उन्होंने यह भी बताया कि असली कमाई ओपनिंग इवेंट्स, शादियों और पब्लिक शो से होती थी. उन्होंने कहा, हो सकता है लोग हमारे असली नाम न जानते हों, लेकिन उन्हें पता होता था कि मैं कर्ण हूं, ये अर्जुन है, ये दुर्योधन है. रवि चोपड़ा की अनुमति से कलाकार विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में जाते थे, जहां उन्हें ‘महाभारत’ की लोकप्रियता का लाभ मिलता था.

एक युग का अंत

पंकज धीर का यूं जाना एक युग के अंत जैसा है. उन्होंने 40 से अधिक फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में काम किया, लेकिन ‘कर्ण’ का किरदार उनकी पहचान बन गया. उनका योगदान भारतीय टेलीविजन इतिहास में अमिट रहेगा. उनके अभिनय ने न केवल उन्हें स्टार बनाया, बल्कि भारतीय दर्शकों को एक ऐसा कर्ण दिया, जिसे लोग अब भी आदर और सम्मान की नजरों से देखते हैं.