Metro In Dino Box Office Collection Day 2 : अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' ने भले ही ओपनिंग डे पर कमजोर शुरुआत की हो, लेकिन दूसरे दिन इसका ग्राफ चढ़ता नजर आया. जहां पहले दिन फिल्म ने केवल 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं 5 जुलाई को सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 6.33 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे दो दिनों की कुल कमाई 9.83 करोड़ रुपये हो गई है.
फिल्म में पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, नीना गुप्ता, और अनुपम खेर जैसे कलाकारों की मौजूदगी है. खासकर पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग को लेकर इरफान खान से तुलना की जा रही है, जो खुद में एक बड़ी बात है.
फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ असल में साल 2007 में आई हिट फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की अगली कड़ी जैसी है. इसमें भी चार कपल्स की जिंदगी और उनके रिश्तों की उलझनों को दिखाया गया है, जिन्हें आज के शहरी जीवन के संदर्भ में बयां किया गया है. फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया है और संगीत दिया है प्रीतम ने.
शनिवार को थिएटर में 27.18% सीटें भरी रहीं, जबकि सुबह के शो में यह आंकड़ा सिर्फ 11.65% था. दोपहर के बाद दर्शकों की संख्या बढ़कर 30.95% तक पहुंच गई. इससे साफ है कि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है और आने वाले दिनों में इसका कारोबार और बेहतर हो सकता है.
एक दिलचस्प बात यs भी है कि फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में भी नजर आई थीं. उनकी वापसी ने पुरानी फिल्म से जुड़े लोगों के बीच एक अलग उत्सुकता पैदा कर दी है.
जहां फिल्म ने दूसरे दिन की कमाई से थोड़ी राहत दी है, वहीं अब नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ‘मेट्रो इन दिनों’ आने वाले दिनों में स्लिपर हिट बनने का सफर तय कर पाएगी, ठीक वैसे ही जैसे इसका प्रीक्वल बना था.
Copyright © 2025 The Samachaar
