Kingdom Box Office Collection Day 1 : साउथ इंडस्ट्री के पावरहाउस एक्टर विजय देवरकोंडा ने अपनी लेटेस्ट फिल्म किंगडम के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी की है. लंबे समय से चर्चाओं में रही इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने आखिरकार 31 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी. रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था, जिसका असर पहले दिन की कमाई पर भी साफ नजर आया.
फिल्म किंगडम ने ओपनिंग डे पर कुल 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो सभी भाषाओं को मिलाकर है. ट्रेड वेबसाइट सैन्क्लिक के अनुसार, यह आंकड़ा विजय के करियर की बेहतरीन ओपनिंग में से एक माना जा रहा है. हालांकि फिल्म लाइगर के पहले दिन के कलेक्शन 15.90 करोड़ से थोड़ी पीछे है, लेकिन इसके बावजूद किंगडम ने धनुष की हालिया रिलीज कुबेरा को पछाड़ दिया है, जिसने सिर्फ 13 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
तेलुगु भाषी इलाकों में किंगडम को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 56.73% रही. सुबह के शोज में ऑक्यूपेंसी 63.56% तक रही, जबकि दोपहर में 56.52% और रात के शोज में यह घटकर 50.12% रह गई. इस आंकड़े से साफ है कि फिल्म ने अच्छे शुरुआती संकेत दिए हैं और वीकेंड पर इसके ग्रोथ की पूरी संभावना है.
जहां एक ओर विजय देवरकोंडा की परफॉर्मेंस को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ फिल्म की कहानी को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. कई दर्शकों ने इसे विजय की अब तक की सबसे दमदार एक्टिंग बताया है, जबकि कुछ ने प्लॉट को थोड़ा पुराना और प्रेडिक्टेबल माना.
फिल्म ने पहले दिन के आंकड़ों से भले ही कुछ रिकॉर्ड न तोड़े हों, लेकिन इसकी स्टार्टिंग ने फैंस और मेकर्स दोनों को उम्मीदें दे दी हैं. अब सभी की निगाहें शनिवार और रविवार के कलेक्शन पर टिकी हैं. अगर वीकेंड पर दर्शकों की भीड़ उमड़ती है, तो किंगडम विजय देवरकोंडा की एक और हिट फिल्म बन सकती है.
Copyright © 2025 The Samachaar
