बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. 27 नवंबर को उनका प्रेयर मीट आयोजित किया गया, जिसमें कई बॉलीवुड कलाकार शामिल हुए. हालांकि, आमिर खान इस मौके पर मौजूद नहीं हो पाए, क्योंकि वो देश में नहीं थे.
आमिर खान ने धर्मेंद्र के साथ बिताए समय को याद करते हुए बताया कि निधन से पहले ही धर्मेंद्र ने सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ देख ली थी. आमिर ने कहा कि ये फिल्म अभी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है, लेकिन धर्मेंद्र को इसे देखने का मौका मिला और उन्हें कहानी काफी पसंद आई.
‘लाहौर 1947’ फिल्म पार्टिशन के दौरान लोगों के बीच अपनापन और दूसरी जगह पर जाने की कहानी दिखाती है. ये फिल्म असगर वजाहत के मशहूर ड्रामा ‘जिस लाहौर नई देख्या, ओ जम्याई नी’ पर आधारित है. आमिर ने बताया कि धर्मेंद्र की पसंदीदा स्क्रिप्ट में से यह कहानी भी थी.
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में शामिल न हो पाने पर आमिर ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि वह मुंबई में नहीं थे और प्रेयर मीट मिस कर रहे हैं. आमिर ने आगे बताया कि वह धर्मेंद्र के बहुत करीब थे और पिछले एक साल में लगभग 7-8 बार उनसे मिले थे.
आमिर ने कहा कि उन्हें धर्मेंद्र के साथ समय बिताना बहुत पसंद था. अस्पताल में धर्मेंद्र से मुलाकात के दौरान उन्होंने कई यादें साझा कीं.
धर्मेंद्र के निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों में गहरा शोक है. उनके साथ बिताए गए समय और यादें हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगी. आमिर खान जैसी हस्तियों द्वारा शेयर की गई यादें ये दर्शाती हैं कि धर्मेंद्र न केवल एक महान एक्टर थे, बल्कि अपने सहकर्मियों के लिए भी बहुत करीब थे.
Copyright © 2025 The Samachaar
