Bigg Boss 19 Grand Finale Updates: ‘बिग बॉस 19’ का घर अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. शो में रोजाना डामा, झगड़े और रोमांस देखने को मिला. अब सवाल यह है कि आखिर किस कंटेस्टेंट के हाथ टॉफी लगेगी और कौन कितने पैसे अपने साथ घर ले जाएगा.
हर सीजन की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स टॉफी के साथ मोटी रकम के लिए भी खेल रहे हैं. आधिकारिक तौर पर राशि की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल भी पाइज मनी 50 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि, शो के आखिरी हफ्तों में होने वाले टास्क के कारण कंटेस्टेंट्स अपने कुछ पैसे खो सकते हैं.
‘बिग बॉस 19’ का गैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने वाला है.
टेलीविजन पर पसारण: रात 9:30 बजे, कलर्स टीवी लाइव स्टीमिंग: रात 9 बजे, जियो हॉटस्टार ऐप
शो के फिनाले को देखने के लिए दर्शक दोनों तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.
Ticket To Finale ki jung mein gharwaale takra rahe hai ek dusre se aur ho rahi hai behes. Are you curious to see who wins it? ????
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 26, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/xGAj3L8AMk
अंतिम दौर में अब सिर्फ 8 कंटेस्टेंट्स टॉफी की दौड़ में हैं. ये हैं वे कंटेस्टेंट्स:
1. गौरव खन्ना
2. अमाल मलिक
3. तान्या मित्तल
4. अशनूर कौर
5. फरहाना भट्ट
6. मालती चाहर
7. शहबाज बदेशा
8. पणित मोरे
गौरव खन्ना ने ‘टिकट टू फिनाले’ जीतकर पहले फाइनलिस्ट बनने की दौड़ में बढ़त बना ली है. फिनाले से पहले कुछ और कंटेस्टेंट एलिमिनेट भी हो सकते हैं. इस सीजन की थीम “घरवालों की सरकार” ने कंटेस्टेंट्स को ‘सरकार’ और ‘आम जनता’ के खेल में उलझा रखा. अब ये देखने वाली बात है कि असली जनता किस कंटेस्टेंट को जीत का ताज पहनाएगी.
Copyright © 2025 The Samachaar
