टीवी इंडस्ट्री के गलियारों में इन दिनों एक पुराने प्यार की नई कहानी सुर्खियां बटोर रही है. मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और उनके एक्स बॉयफ्रेंड शरद मल्होत्रा का नाम फिर से एक साथ जोड़ा जा रहा है. 10 साल पहले खत्म हुए इस रिश्ते की गूंज अब बिग बॉस 19 के मंच पर सुनाई देने की अटकलें हैं. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस के बीच यह खबर आग की तरह फैल रही है.
दिव्यांका और शरद की कहानी की शुरुआत टीवी शो बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट से हुई थी. ऑन-स्क्रीन जोड़ी की केमिस्ट्री धीरे-धीरे असल जिंदगी में बदल गई और दोनों ने करीब आठ साल तक एक-दूसरे को डेट किया. उस दौर में ये कपल टेलीविजन के सबसे पॉपुलर लव बर्ड्स में गिना जाता था. लेकिन साल 2015 में उनका रिश्ता टूट गया. बाद में दिव्यांका ने एक्टर विवेक दहिया से शादी की, जबकि शरद ने रिप्सी भाटिया को अपना हमसफर बनाया.
हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस के सीजन शुरू होने से पहले प्रतियोगियों के नामों को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 45 सेलिब्रिटीज से बातचीत हो चुकी है. फैन पेज "बिग बॉस ताजा खबर" के अनुसार, टीवी के कई चेहरे और डिजिटल क्रिएटर्स इस सीजन में नजर आ सकते हैं. संभावित नामों में रति पांडे, हुनर हाली, अपूर्व मुखीजा (द रिबेल किड), मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा देवस्थले और भाविका शर्मा शामिल हैं. साथ ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पूर्व कलाकार शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री को भी अप्रोच किया गया है. यहां तक कि रैपर रफ्तार का नाम भी चर्चा में है.
हाल ही में रिलीज हुए बिग बॉस 19 के टीजर ने उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. सलमान खान ने इस बार की थीम में ‘घरवालों की सरकार’ का कॉन्सेप्ट पेश किया है, जो शो के पावर-डायनामिक्स में बड़े बदलाव का इशारा करता है. नेहरू जैकेट और काली कैट कमांडो लुक में सलमान का अंदाज. इस सीजन के पावर-प्ले को बखूबी दर्शा रहा है.
बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होगा, जिसे जियो सिनेमा (हॉटस्टार नहीं) और कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. ऐसे में फैंस का इंतजार अब बस चंद दिनों का रह गया है.
Copyright © 2025 The Samachaar
