Amaal Malik Tanya Mittal Wedding Video: बिग बॉस 19 के घर से निकलने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. इस वीडियो में तान्या मित्तल और अमाल मलिक शादी करते हुए दिख रहे हैं. फैंस इसे देखकर हैरान हैं, क्योंकि शो के दौरान दोनों का रिश्ता कई उतार–चढ़ाव से गुजरा है. आइए समझते हैं कि इस वीडियो के पीछे की असल कहानी क्या है.
एक फैन पेज द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में अमाल मलिक ग्रे रंग का सूट और गॉगल्स पहने नजर आते हैं. तान्या मित्तल लाल रंग की भारी साड़ी और ज्वेलरी में दिखती हैं, दृश्य में अमाल तान्या की मांग में सिंदूर भरते दिखाई देते हैं, इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आते हैं और कैमरे के सामने रोमांटिक अंदाज में दिखाई देते हैं. यही वजह है कि कई दर्शक यह मानने लगे कि दोनों ने सच में शादी कर ली है.
हालांकि, हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. ये वीडियो AI जनरेटेड है, यानी तकनीक की मदद से बनाया गया है. कई लोगों ने कमेंट में ये बात साफ भी की है. कुछ लोगों ने मजाक में लिखा कि अगर अमाल ये वीडियो देखेंगे तो वे कड़ा रिएक्शन देंगे.
View this post on Instagram
A post shared by ਮਨੀਸ਼ ਕੁਮਾਰ (@uncut_biggboss)
वास्तविक रिश्ते की स्थिति
बिग बॉस 19 में शुरुआत में दोनों की दोस्ती चर्चा में थी. तान्या अक्सर अमाल के करीब दिखाई देती थीं, जिससे फैंस ने दोनों के बीच एक “लव एंगल” की कल्पना भी की थी. लेकिन बाद में दोनों के बीच गंभीर झगड़े हुए और रिश्ते में खटास आ गई. वे एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे. मीडिया बातचीत में भी अमाल ने साफ कहा था कि तान्या अब उनके लिए कोई महत्व नहीं रखतीं.
वायरल हो रहा यह वीडियो सिर्फ एक AI निर्मित क्लिप है. वास्तविक जीवन में अमाल और तान्या के बीच ऐसा कोई रिश्ता नहीं है, बल्कि दोनों लंबे समय से दूरी बनाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर दिखने वाले ऐसे वीडियो देखकर भ्रमित होने से बचना जरूरी है.
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
