इस महीने बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रही हैं ये फ़िल्में अप्रैल 2025
बॉलीवुड के लिए एक रोमांचक महीना साबित होने वाला है, क्योंकि कई बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। एक्शन, हॉरर, थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर ये फिल्में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी।
1. छोरी 2 (Chhorii 2) – 11 अप्रैल 2025
यह नुसरत भरुचा की हॉरर फ़िल्म ‘छोरी’ का सीक्वल है, जिसमें भूतिया घटनाओं का सिलसिला जारी रहेगा। फ़िल्म में सोहा अली खान और गश्मीर महाजनी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
2. केसरिया चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) – 18 अप्रैल 2025
अक्षय कुमार की यह ऐतिहासिक फ़िल्म 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई के बाद की घटनाओं पर आधारित होगी, जिसमें जलियांवाला बाग़ हत्याकांड को भी दिखाया जाएगा।
3. द भूतनी (The Bhootnii) – 18 अप्रैल 2025
संजय दत्त, मौनी रॉय और सनी सिंह की यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसाने का भी काम करेगी।
4. ग्राउंड ज़ीरो (Ground Zero) – 25 अप्रैल 2025
इमरान हाशमी की यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म एक सैनिक की कहानी दिखाएगी, जो देश की सुरक्षा के लिए कठिन परिस्थितियों का सामना करता है।
5. ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स (Jewel Thief - The Heist Begins) – 25 अप्रैल 2025
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की यह फ़िल्म एक बड़े हीस्ट (चोरी) पर आधारित है, जिसमें रोमांचक ट्विस्ट और टर्न्स होंगे।
अप्रैल का महीना हिंदी सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा!
Copyright © 2025 The Samachaar
