बॉलीवुड में स्टारडम के कई रंग होते हैं- कभी पर्दे पर दिखाई देते हैं, तो कभी कैमरे के पीछे रिश्तों में झलकते हैं. कुछ रिश्ते इतने मजबूत और खास होते हैं कि वो सालों बाद भी अपनी गर्मजोशी और इज्जत के साथ जिंदा रहते हैं. ऐसा ही एक खूबसूरत रिश्ता है सुपरस्टार संजय दत्त और एक्ट्रेस अमीषा पटेल के बीच का, जिसे हाल ही में अमीषा ने एक इंटरव्यू में बेहद सादगी और स्नेह से साझा किया.
अमीषा पटेल ने हाल ही में अपने बॉलीवुड करियर के 25 साल पूरे किए. इस खास मौके पर उन्होंने ‘फिल्मीमंत्रा’ यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में इंडस्ट्री के कुछ बेहद पर्सनल और अनकहे पलों को साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त के साथ उनका बॉन्ड सिर्फ स्क्रीन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि असल जिंदगी में भी बेहद मजबूत और इमोशनल रहा है.
अमीषा ने एक ऐसा किस्सा साझा किया जिसने सभी को भावुक कर दिया. उन्होंने बताया कि जब संजय और मान्यता के घर ट्विन बेटियों का जन्म हुआ था, तब उन्होंने अपने सभी करीबियों को पवित्र कुरान और भगवद गीता गिफ्ट में दी थी. ये सिर्फ एक धार्मिक प्रतीक नहीं, बल्कि एकता और सौहार्द की मिसाल थी.
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जब मान्यता प्रेग्नेंट थीं, तब उन्होंने खुद उनके लिए बेबी शॉवर पार्टी आयोजित की थी. उस समय किसी को नहीं पता था कि कपल ट्विन्स को जन्म देगा. पार्टी में संजय दत्त की दोनों बहनें भी शामिल हुई थीं, जो इस रिश्ते की गहराई को दर्शाता है.
View this post on Instagram
A post shared by Akshara singh (@singhakshara)
संजय के घर का नियम
इंटरव्यू में अमीषा ने यह दिलचस्प बात भी बताई कि जब भी वह संजय दत्त के घर जाती हैं, तो हमेशा सलवार कमीज पहनती हैं. इसका कारण उन्होंने ये बताया कि संजय को वेस्टर्न या शॉर्ट ड्रेसेज पसंद नहीं हैं और उन्हें लगता है कि अमीषा बहुत मासूम हैं. यह बात इस रिश्ते की इज्जत और संस्कारों की झलक भी देता है.
संजय और अमीषा का रिश्ता
संजय दत्त, जिन्हें इंडस्ट्री में सभी 'बाबा' के नाम से जानते हैं, सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि एक ऐसे दोस्त भी हैं जो अपने करीबियों के लिए किसी परिवार से कम नहीं. अमीषा ने अपने अनुभव से ये साफ कर दिया कि संजय और मान्यता ने हमेशा उनके साथ अपनेपन और इज्जत का रिश्ता बनाए रखा.
संबंधित ख़बरें
Most Viewed
Viral
Copyright © 2025 The Samachaar
