Amitabh Vs Jaya : आखिर किसकी पहली फिल्म ने मचाया था धमाल - बिग बी या जया?अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक हैं. फिल्मों में इनकी केमिस्ट्री जितनी शानदार रही, असल जिंदगी में भी इनका रिश्ता उतना ही गहरा है. 70 के दशक में साथ काम करते हुए दोनों एक-दूसरे के करीब आए और जल्द ही शादी के बंधन में बंध गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों ने फिल्मों में अलग-अलग सालों में डेब्यू किया था? आइए जानते हैं किसने पहले बॉलीवुड में कदम रखा और किसकी पहली फिल्म ज्यादा सफल रही.
अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उस समय उनकी उम्र 27 साल थी. इस फिल्म का निर्देशन ख्वाजा अहमद अब्बास ने किया था. फिल्म में अमिताभ के साथ अनवर अली, उत्पल दत्त, ए.के. हंगल, जलाल आगा और दीना पाठक जैसे दिग्गज कलाकार थे.
फिल्म देशभक्ति पर आधारित थी और कहानी सात युवाओं की थी, जो गोवा को आजाद कराने की कोशिश करते हैं. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट नहीं रही, लेकिन इससे अमिताभ बच्चन को पहचान मिली. बताया जाता है कि यह फिल्म करीब 8.5 लाख रुपये में बनी थी और लगभग 8 लाख रुपये की कमाई की थी.
यह शुरुआत भले ही बड़ी व्यावसायिक सफलता नहीं थी, लेकिन अमिताभ की मेहनत, गहरी आवाज और अलग अंदाज ने इंडस्ट्री में उन्हें नोटिस करवाया. आने वाले वर्षों में उन्होंने ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘शोले’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड पर राज किया.
अमिताभ के दो साल बाद, जया बच्चन ने 1971 में फिल्म ‘गुड्डी’ से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था. शुरुआत में इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को कास्ट करने की बात हुई थी, लेकिन बाद में उनकी जगह धर्मेंद्र को लिया गया.
‘गुड्डी’ में जया ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया जो फिल्म स्टार धर्मेंद्र की बहुत बड़ी फैन होती है और सपनों की दुनिया में जीती है. जया की मासूम अदाकारी और नैचुरल अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. 55 लाख रुपये में बनी ‘गुड्डी’ ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म से जया बच्चन का नाम एक सशक्त एक्ट्रेस के रूप में स्थापित हो गया.
अगर पहले फिल्मों की सफलता के हिसाब से देखा जाए तो जया बच्चन का डेब्यू अमिताभ से ज्यादा सफल रहा. जहां ‘सात हिंदुस्तानी’ औसत रही, वहीं ‘गुड्डी’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.
लेकिन आगे चलकर दोनों ने मिलकर कई यादगार फिल्में दीं-‘अभिमान’, ‘चुपके चुपके’, ‘मिली’, और ‘शोले’ जैसी फिल्मों ने इन्हें सिनेमा की सबसे पसंदीदा जोड़ी बना दिया.
Copyright © 2025 The Samachaar
