Delhi News: दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। राजधानी का पहला सीएम श्री स्कूल अब जल्द ही खुलने वाला है। इसकी उद्घाटन तिथि तय हो चुकी है। ये स्कूल केंद्र सरकार के पीएम श्री स्कूल की तर्ज पर बनाए जा रहे हैं और पूरी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप होंगे।
उद्घाटन कब और कहां होगा?
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर शुरू हुए 'सेवा पखवाड़ा' अभियान के तहत 1 अक्टूबर को पहला सीएम श्री स्कूल खोला जाएगा। यह स्कूल सरोजिनी नगर में बनाया गया है और अब लगभग तैयार हो चुका है।
क्यों हुई देरी?
दरअसल, इन स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड लगाने के टेंडर में कुछ दिक्कतें आ गई थीं। इसी वजह से उद्घाटन और दाखिले की प्रक्रिया में देरी हो गई थी। अब यह समस्या हल हो चुकी है।
प्रवेश प्रक्रिया
दिल्ली सरकार ने प्रवेश कार्यक्रम में बदलाव किया था। कक्षा 6, 7 और 8 में दाखिले के लिए परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई। पहले यह परीक्षा 6 सितंबर को होनी थी। परीक्षा परिणाम और चयन सूची 20 सितंबर को जारी की गई और सितंबर के अंत तक दाखिले पूरे कर लिए गए।
खास सुविधाएं
इन स्कूलों को पूरी तरह आधुनिक बनाया गया है। यहां छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार होंगी:
एआई-संचालित लाइब्रेरी
स्मार्ट क्लासरूम
रोबोटिक्स लैब
बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम
स्कूल पूरी तरह सौर ऊर्जा से चलेंगे और जीरो वेस्ट सिस्टम अपनाएंगे।
आरक्षण और पात्रता
इन स्कूलों की आधी सीटें सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों (जैसे एमसीडी, एनडीएमसी, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय आदि) के छात्रों के लिए आरक्षित होंगी। इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और विशेष जरूरत वाले बच्चों को पात्रता में 5% की छूट दी जाएगी।
Copyright © 2025 The Samachaar
