NIOS 10th Result 2025: छात्रों का इंतजार खत्म, जानें कैसे देखें अपना स्कोरकार्ड

NIOS ने कक्षा 10वीं के अप्रैल-मई सत्र 2025 के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र nios.ac.in और results.nios.ac.in पर अपनी नामांकन संख्या और कैप्चा डालकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

feature

NIOS 10th Result 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए अप्रैल-मई 2025 सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है। लाखों छात्रों का लंबे समय से जिस पल का इंतजार था, वह अब आ चुका है। विद्यार्थी अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर नामांकन संख्या डालकर बड़ी आसानी से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस साल की परीक्षा और परिणाम प्रक्रिया को लेकर कई अहम अपडेट सामने आए हैं, जिनका जानना सभी छात्रों और अभिभावकों के लिए जरूरी है।

रिजल्ट कहां से देखें?

रिजल्ट आप NIOS की इन वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं:

nios.ac.in

results.nios.ac.in

क्या लगेगा?

रिजल्ट देखने के लिए आपको अपनी नामांकन संख्या (Enrollment Number) और कैप्चा कोड की जरूरत होगी।

ऐसे करें रिजल्ट चेक — स्टेप बाय स्टेप

सबसे पहले nios.ac.in वेबसाइट खोलें

“एडमिशन टैब” पर क्लिक करें और फिर “स्टूडेंट पोर्टल” में जाएं

“परीक्षा और परिणाम (Exams and Results)” सेक्शन में जाएं

“रिजल्ट” ऑप्शन सेलेक्ट करें

“चेक रिजल्ट लिंक” पर क्लिक करें

अपनी नामांकन संख्या और कैप्चा डालें

आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें

अगर रिजल्ट में कोई गलती हो तो क्या करें?

अगर आपके स्कोरकार्ड में कोई गलती हो, तो आप इसे 30 दिनों के भीतर अपने स्टूडेंट डैशबोर्ड sdmis.nios.ac.in पर दर्ज करवा सकते हैं।

रिजल्ट से जुड़ी सूचना में सुधार कराने की तारीख और समय भी बताया जाएगा।

इसके अलावा, पुनर्मूल्यांकन (Re-checking) और पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) के लिए 15 दिन का समय मिलेगा।

किसी भी सवाल के लिए आप ईमेल कर सकते हैं:  [email protected]

कक्षा 12 का रिजल्ट पहले ही 20 जून को जारी किया जा चुका है।